Doctor Verified

क्या वाकई सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन का दर्द कम होता है? डॉक्टर से जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Can Clove and Apple Ease Migraine: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन का दर्द कम होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन का दर्द कम होता है? डॉक्टर से जानें वायरल वीडियो की सच्चाई


Can Clove and Apple Ease Migraine:  आज की तनावपूर्ण जीवन शैली में माइग्रेन एक आम समस्या बन चुकी है। माइग्रेन में सिर के एक हिस्से में तेज और असहनीय दर्द होता है। माइग्रेन (Migraine) में दर्द के साथ उल्टी, रोशनी और आवाज के प्रति सेंसेटिविटी की परेशानी होना भी देखा जाता है। माइग्रेन जैसी समस्या से राहत पाने के लिए अक्सर लोग दवाओं से ज्यादा देसी नुस्खों (Remedies of Migraine) का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों माइग्रेन के दर्द से राहत पाने का एक ऐसा ही नुस्खा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेब में लौंग डालकर खाने का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे है वीडियो में कुछ लोग एक पार्क में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं लोगों के बीच बैठा एक शख्स ये बता रहा है कि सेब में लौंग लगाकर 40 दिनों तक खाने से माइग्रेन का दर्द ठीक हो जाता है। इस वीडियो में कुछ लोग और भी हैं, जो ये बता रहे हैं कि सेब में लौंग लगाकर खाने से उनका माइग्रेन का दर्द, एसिडिटी और कब्ज (Constipation) की परेशानी भी ठीक हो चुकी है। अब तक न सिर्फ लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, बल्कि सैकड़ों लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं। लेकिन क्या वाकई सेब में लौंग डालकर खाने से माइग्रेन के दर्द से राहत मिलती है?

इसे भी पढ़ेंः माइग्रेन के कारण होने वाले सिरदर्द से राहत दिलाएगी ये हर्बल चाय, जानें इसकी रेसिपी

देखें VIDEO...

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Medi Manch (@medimanch)

 इस लेख में हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इसी दावे की सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस अस्पताल न्यूरो सर्जरी और साइबरनाइफ विभाग के निदेशक डॉ. आदित्य गुप्ता (Dr. Aditya Gupta, Director, Department of Neurosurgery and Cyberknife, Artemis Hospital, Gurugram) से बात की।

इसे भी पढ़ेंः Types of Headache: 6 तरह के होते हैं सिरदर्द, डॉक्टर ने खुद बताए इसके कारण

माइग्रेन क्या है?

डॉ. आदित्य गुप्ता के अनुसार, माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। माइग्रेन में दिमाग के ब्लड सेल्स सिकुड़ जाती हैं या इसके विपरीत फैल जाती हैं। माइग्रेन में अचानक से सिर में तेज दर्द होने की परेशानी होती है। माइग्रेन का दर्द आमतौर पर सिर के एक हिस्से में महसूस होता है, लेकिन कई मामलों में दोनों तरफ भी हो सकता है।

माइग्रेन के मुख्य लक्षण

सिर के एक हिस्से में तेज दर्द होना

मतली या उल्टी

तेज आवाज या म्यूजिक से परेशानी

तेज रोशनी से परेशानी होना

धुंधला दिखाई देना

कुछ मामलों में बोलने में कठिनाई

सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन ठीक होता है?

डॉ. आदित्य गुप्ता का कहना है कि सेब में फाइबर, विटामिन सी, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। नियमित तौर पर सेब खाने से शरीर डिटॉक्स होता है। ये सिर दर्द, थकान और हाइपरटेंशन के लक्षणों को कम करने में मददगार हो सकता है। इसके अलावा सेब में पाए जाने वाले सिट्रिक एसिड और फ्लेवोनॉयड्स सिर के ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं। इससे माइग्रेन के लक्षणों और माइग्रेन के दर्द को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन जब बात सेब में लौंग डालकर खाने की आती है तो ये रिसर्च का विषय है। अब तक हमारे पास ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जो ये बता सके कि सेब में लौंग डालकर खाने से माइग्रेन के दर्द से राहत मिलती है। डॉ. आदित्य गुप्ता की मानें, तो सेब में लौंग डालकर खाने से माइग्रेन का दर्द कम हो सकता है इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

2 (22)

इसे भी पढ़ेंः बुखार, सिरदर्द कहीं वायरल मेनिनजाइटिस तो नहीं? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

क्या कहती है स्टडी

वहीं, इस विषय पर जब स्टडी की बात आती है तो जनरल मेडिसिन फूड द्वारा की गई रिसर्च बताती है कि लौंग में यूजेनॉल नामक तत्व पाया जाता है। लौंग की खुशबू और पोषक तत्व से माइग्रेन के लक्षणों में कुछ हद तक राहत मिल सकती है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर प्रकाशित रिसर्च बताती है कि  सेब की खुशबू से माइग्रेन के लक्षणों को कुछ कम कर सकती है।

सेब में लौंग डालकर खाने पर क्या कहता है आयुर्वेद

गुड़गांव स्थित आयुर्वेद क्लीनिक के आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. रॉबिन शर्मा से जब हमने सोशल मीडिया पर वायरल हुए दावे पर बात की, तो उन्होंने बताया- अगर हम कहें कि सेब में लौंग डालकर खाना माइग्रेन का एक इलाज है, तो ये कहना गलत है। सेब में लौंग डालकर खाने से कुछ लोगों को माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सकती है, तो वहीं कुछ लोगों को इससे फायदा नहीं भी होता है। आयुर्वेदिक डॉक्टर का कहना है कि सेब में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। सेब खाने से शरीर की सूजन कम होती है। इसकी वजह से माइग्रेन के लक्षणों से भी थोड़ी राहत मिल सकती है।

1 (79)

वो आगे बताते हैं, "लौंग की वजह से कभी-कभी एसिडिटी में थोड़ा फायदा मिलता है। ज्यादातर मामलों में एसिडिटी की वजह से ही माइग्रेन ट्रिगर होता है। इसलिए माइग्रेन में लौंग खाना फायदेमंद होता है।" आयुर्वेद में सेब और लौंग दोनों को अलग-अलग फायदे हैं, लेकिन इनका संयुक्त उपयोग किसी प्राचीन ग्रंथ में माइग्रेन के इलाज के रूप नहीं उल्लेखित नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः थकान और सिरदर्द भी हो सकता है शरीर में एस्ट्रोजन असंतुलन का लक्षण, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

निष्कर्ष

"सेब में लौंग लगाकर खाने से माइग्रेन जड़ से खत्म हो जाएगा"- यह एक आधा-अधूरा और बढ़ा-चढ़ाकर किया गया दावा है। अगर आप भी सेब में लौंग डालकर खाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बारे में एक बार डॉक्टर से बात जरूर करें। जिन लोगों को सेब और लौंग से किसी प्रकार की एलर्जी है तो इसका सेवन करने से बचें।

FAQ

  • सेब में लौंग डालने के क्या फायदे हैं?

    सेब में लौंग डालकर खाने से सेहत को एक नहीं बल्कि कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। सेब और लौंग में हाई फाइबर पाया जाता है। सेब में लौंग डालकर खाने से पाचन में सुधार हो सकता है। इससे सिरदर्द की परेशानी भी ठीक हो सकती है। आयुर्वेद के अनुसार, सेब की तासीर ठंडी होती है। वहीं, लौंग के यूजेनॉल पाया जाता है। सेब में लौंग डालकर खाने से वात और कफ दोष को संतुलित करते हैं। ये इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाकर बीमारियों का खतरा कम करता है।
  • पुरुषों के लिए लौंग कब खाना चाहिए?

    लौंग खाने से पुरुषों की सेहत को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। पुरुष को लौंग सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ खाना चाहिए। पुरुष लौंग खाएं तो यह यौन शक्ति बढ़ाने, तनाव कम करने, पाचन सुधारने और इम्यून सिस्टम को मजूबत बनाने में मदद करता है। हालांकि पुरुषों को एक सीमित मात्रा में ही लौंग का सेवन करना चाहिए। पुरुष अधिक मात्रा में लौंग का सेवन करे तो ये उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • क्या इससे माइग्रेन जड़ से खत्म हो सकता है?

    नहीं, माइग्रेन को मसालों, फल और देसी नुस्खों से ठीक नहीं किया जा सकता है। माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है। माइग्रेन के ट्रिगर को कम करने के लिए सही आहार, दवाएं और एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है।

 

 

 

Read Next

क्या चिकन के साथ दही खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer