Doctor Verified

बुखार, सिरदर्द कहीं वायरल मेनिनजाइटिस तो नहीं? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

वायरल मेनिनजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की सुरक्षा झिल्ली (मेनिन्जेस) की सूजन है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बुखार, सिरदर्द कहीं वायरल मेनिनजाइटिस तो नहीं? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के बारे में

इन दिनों दिल्ली, नोएडा और लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है। मौसम में बदलाव के साथ ही घर-घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को बुखार और सिरदर्द की समस्या देखी जा रही है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार की दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बदलते मौसम में होने वाली बुखार और सिरदर्द की समस्या वायरल मेनिनजाइटिस हो सकता है। मौसम में बदलाव होने पर वायरल मेनिनजाइटिस के मामले तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में इस बीमारी के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है। इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. पीयूष मिश्रा से बात की।

वायरल मेनिनजाइटिस क्या है?

डॉ. पीयूष मिश्रा के अनुसार, वायरल मेनिनजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की सुरक्षा झिल्ली (मेनिन्जेस) की सूजन है। यह समस्या मुख्य रूप से वायरस के कारण देखी जाती है। यह बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस की तुलना में कम गंभीर होती है। लेकिन इससे पीड़ित मरीज की अगर उचित देखभाल न की जाए, तो परेशानी बढ़ सकती है।

What-is-viral-meningitis-know-Symptoms-and-prevention-tips-inside

वायरल मेनिनजाइटिस क्यों होता है?

वायरल मेनिनजाइटिस आमतौर पर उन वायरस के कारण होता है जो शरीर में प्रवेश कर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की झिल्लियों को संक्रमित कर देते हैं। यह वायरस किसी भी व्यक्ति के नाक, मुंह और गले के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। आमतौर पर यह वायरस खांसी, छींक, या दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैल सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः लिवर को हेल्दी रखते हैं ये 10 फूड्स, जरूर बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

वायरल मेनिनजाइटिस के कारण- Causes of Viral Meningitis

वायरल मेनिनजाइटिस आमतौर पर कई प्रकार के वायरस के कारण हो सकता है, जिनमें शामिल हैं:

  • एंटेरोवायरस (Enteroviruses)
  • मम्प्स वायरस (Mumps Virus)
  • हर्पीस वायरस (Herpes Virus)
  • हाइव (HIV)

इसे भी पढ़ेंः सेहत को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचाते हैं ये 5 तरह के प्रोटीन, जानें 

वायरल मेनिनजाइटिस के लक्षण- Symptoms of Viral Meningitis

जनरल फिजिशियन का कहना है कि वायरल मेनिनजाइटिस के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। इसके लक्षण हर व्यक्ति पर अलग-अलग नजर आते हैं। वायरल मेनिनजाइटिस के आम लक्षणों में शामिल है :

  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • गर्दन में अकड़न
  • उल्टी या मतली
  • थकान या कमजोरी
  • भूख कम लगवा
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता (फोटोफोबिया)
  • भ्रम या चिड़चिड़ापन (बच्चों में)

Can-Over-dressing-Causes-Fever-in-Babies-in2

वायरल मेनिनजाइटिस से बचाव के उपाय- Preventive measures against viral meningitis

वायरल मेनिनजाइटिस से बचने के लिए आप निम्नलिखित उपायों को अपना सकते हैं :

- नियमित रूप से हाथों को साबुन और पानी से धोएं। खासकर खाने से पहले और बाथरूम का उपयोग करने के बाद हाथों की अच्छी तरह से सफाई करें।

- वायरल मेनिनजाइटिस से बचाव के लिए मम्प्स, मीजल्स, और फ्लू के लिए वैक्सीन लगवाएं। बच्चों को इस वायरस से बचाने के लिए डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

- उन लोगों के संपर्क में आने से बचें जिन्हें वायरस संक्रमण हो सकता है।

- मौसम में बदलाव होने पर बीमारियों से बचाव के लिए इम्यूनिटी को मजबूत बनाने वाले आहार को खाने का हिस्सा बनाएं।

निष्कर्ष

वायरल मेनिनजाइटिस आम संक्रमण के होने वाली समस्या है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन, खानपान और जीवनशैली में बदलावों को अपनाएं। वायरल मेनिनजाइटिस के कारण अगर आपको समस्या ज्यादा होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

Read Next

उल्टी होने के बाद क्या खाना चाहिए? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS