Anil Ambani Birthday: बिजनेस टायकून अनिल अंबानी ने कैसे घटाया वजन, जानें मैराथन मैन अनिल की वेट लॉस जर्नी

4 जून को देश के जाने मानें कारोबारी अनिल अंबानी का जन्‍मदिन है, इस मौके पर हम आपको अनिल अंबानी की फिटनेस के बारे में बताते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Anil Ambani Birthday: बिजनेस टायकून अनिल अंबानी ने कैसे घटाया वजन, जानें मैराथन मैन अनिल की वेट लॉस जर्नी


देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी 4 जून को अपना 61वां जन्‍मदिन मनाने जा रहे हैं। कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी एक जाने माने व्‍यापारी है, जिनका दिन काफी व्‍यस्‍तता भरा बीतता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अनिल अंबानी समय की कमी के बाद भी अपनी फिटनेस का बखूबी ध्‍यान रखते हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि अनिल अंबानी ने अपनी फिटनेस और वजन घटाने पर तब ज्‍यादा ध्‍यान देना शुरू किया, जब कि उनके एक बिजनेस इन्‍वेस्‍टर ने कहा, ''वह ऐसी कंपनी पर निवेश नहीं कर सकते, जिसका सीईओ अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं देता''। लेकिन उसके बाद अनिल अंबानी ने फिटनेस की ओर आगे बढ़कर वजन कम करके, खुद को फिट बनाकर ही दम लिया। जिसके बाद अनिल अंबानी ने 2004 से मुंबई मैराथन में भी भाग लिया। आइए यहां जानिए अनिल अंबानी का फिटनेस सीक्रेट। 

Anil Ambani Fitness Secret

110 किलो हुआ करता था अनिल अंबानी का वजन 

एक समय था, जब बिजनेस टायकून अनिल अंबानी फिटनेस को लेकर आगे नहीं थे। जब वह 40 साल के थे, तो उनका वजन लगभग 110 किलो हुआ करता था। जिसकी वजह से अनिल अंबानी का मैराथन में दौड़ना तो दूर 1 घंटे चलना भी मुश्किल होता था। लेकिन कड़ी मेहनत और लगन की वजह से अनिल अंबानी आज एक अच्‍छे रनर के रूप में भी जाने जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: इन 4 कारणों से वेट लिफ्टिंग के दौरान जरूरी है रिस्टबैंड (Wristband) पहनना, जानें किन बातों का रखें ख्‍याल

Happy Birthday Anil Ambani

लक्‍जरी खरीदी जा सकती है लेकिन सेहत नहीं 

रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी कहते थे, ''अपनी इच्‍छा या पैसों से कोई भी लक्जरी खरीदी जा सकती है जैसे-  कपड़े से लेकर भोजन तक, लेकिन अच्‍छी सेहत नहीं'' इसलिए खुद को फिट और स्‍वस्‍थ रहने के लिए जो संभव हो सके करना चाहिए।” इस बात को अनिल अंबानी ने भी गांठ बांध ली और फिट रहने की ओर बढ़ चले।  

सुबह 5:30 बजे उठकर 18 किलोमीटर करते थे रनिंग 

अनिल अंबानी का पहले से वापस फिट होना और वजन घटाना कोई आसान काम नहीं था। वह रोजाना सुबह हफ्ते के 6 दिन 5:30 बजे उठकर लगभग 18 किलोमीटर की रनिंग और जॉगिंग करते थे। जिसके बाद वह कुछ योग और फिर ऑफिस जाते थे। कई दफा अनिल अंबानी को लोगों ने मरीन ड्राइव पर जॉगिंग करते हुए भी देखा है। 

इसे भी पढ़ें: 81 साल की उम्र और साड़ी पहनकर वर्कआउट करने का कमाल का जज्बा, मिलिंद सोमन से बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं उनकी

Anil Ambani Weight Loss Transformation

रनिंग से मिलती है फिटनेस और बेहतरीन बिजनेस आइडियाज 

अनिल अंबानी का फिटनेस सीक्रेट रनिंग है, यही वजह रही है कि उन्‍होंने अपने पहले के वजन का एक-तिहाई हिस्सा कम किया है। अनिल अंबानी को 'मैराथन मैन' के नाम से भी जाना जाता है। वह डाइट पर इतना विश्‍वास नहीं करते हैं। लेकिन उनकी डायटीशियन और फिटनेस ट्रेनर रुजुता दिवेकर कहती हैं कि अनिल अंबानी सावधान रहते हैं कि वह क्या खा रहे हैं। जैसे- चीनी के बजाय शहद और गेहूं के बजाय बाजरा या ज्वार की रोटी। इसके अलावा, अनिल अंबानी कहते हैं, "मेरे दिमाग में कुछ चल रहा होता है... जब मैं दौड़ रहा होता हूं, तो मेरे कुछ बिजनेस के कुछ ब्राइट आइडियाज मुझे रनिंग के दौरान ही आते हैं।"

Read More Article on Exercise and Fitness in Hindi

Read Next

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ बाइसेप्स बनाने के लिए करते हैं Preacher Curl Exercise, जानें क्या है ये

Disclaimer