ब्रेस्ट कैंसर के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। यह महिलाओं में दिखने वाला एक गंभीर तरह का कैंसर है, जिस के कारण हर साल लाखों महिलाओं की मौत होती है। मोटापा बढ़ने, रेडिएशन के संपर्क में आने और खराब लाइफस्टाइल फॉलो करने से महिलाओं में यह समस्या होती है। हाल ही में लांसेट की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि साल 2040 तक ब्रेस्ट कैंसर की वजह से कई मिलियन लोगों की मौत हो सकती है। लांसेट कमीशन की मानें तो ब्रेस्ट कैंसर बीते कुछ सालों में होने वाला एक आम कैंसर बन चुका है।
साल 2040 तक हो सकती है कई मिलियन मौतें
लांसेट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2040 तक ब्रेस्ट कैंसर के कारण कई मिलियन लोगों की मौत हो सकती है। साल 2040 तक दुनियाभर में 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कम आय वाले देशों के लोगों को इस समस्या का सामना ज्यादा करना पड़ सकता है। 20 से 30 प्रतिशत महिलाओं में जल्दी ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस होने पर कई बार पतन की समस्या भी हो सकती है।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- ब्रेस्ट कैंसर होने पर आपकी ब्रेस्ट पर गांठ निकलने के साथ-साथ ब्रेस्ट में सूजन भी आ सकती है।
- ऐसी स्थिति में कई बार ब्रेस्ट के साइज पर भी असर पड़ सकता है।
- इस स्थिति में निप्पल के आस-पास के हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है।
- ऐसे में आपको निप्पल से फ्लूड या फिर खून आने की भी समस्या बनी रह सकती है।
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के तरीके
- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने खानपान और लाइफस्टाइल में सुधार करने की जरूरत है।
- इस कैंसर से बचने के लिए अपनी शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएं और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
- इसके लिए समय-समय पर मैमोग्राम टेस्ट कराते रहें।
- इसके लिए हेल्दी वेट मेनटेन करके रखने के साथ ही शराब पीने से परहेज करना चाहिए।