दुनियाभर में अभी तक कोरोना के मामले पूरी तरह से थमे नहीं हैं, ऐसे में आए दिन नई- नई समस्याएं देखने को मिल रही हैं। हाल ही में जॉम्बी ड्रग यूएस में तेजी से फैल रहा है। यूएस में 11 लोगों की मौत का कारण बनने वाला यह ड्रग अब ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है। इसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। दरअसल, इस ड्रग के जरिए इंसानों की शरीर पर घाव बन जाते हैं, जिसके चलते कई बार उनकी मौत भी हो जाती है। आइये समझते हैं जॉम्बी ड्रग के बारे में सबुकुछ।
क्या है जॉम्बी ड्रग?
जॉम्बी ड्रग एक प्रकार का ड्रग है, जो इंसानोंं में जानलेवा तक साबित हो जाता है। इस ड्रग का इस्तेमाल करने पर मरीज की शरीर में घाव दिखने शुरू हो जाते हैं। यह घाव आमतौर पर हाथ और पैर पर दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर आपको त्वचा पर देखने को मिल सकता है। कई मामलों में इसका इस्तेमाल करने से मौत तक हो सकती है। दरअसल, पिछले कुछ समय में इस ड्रग का इस्तेमाल बढ़ा है, जिस कारण यह इंसानों तक पहुंच रही है। इसका ओवरडोज लेने से लोगों की मौत हो रही है।
कैसी करता है शरीर को प्रभावित?
सेंट्रल डिजीज फॉर कंट्रोल (CDC) के मुताबिक अमेरिका में न सिर्फ इस ड्रग की मांग बढ़ रही है, बल्कि इसका ओवरडोज भी लिया रहा है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस ड्रग का इस्तेमाल करने से सबसे पहले मरीज की चमड़ी यानि स्किन पर इसका असर पड़ता है। इसके बाद मरीज के हाथ-पैर में घाव बनने लगते हैं। धीरे-धीरे संक्रमण शरीर में फैलने लगता है और जानलेवा बन जाता है। संक्रमण के बाद मरीज जॉम्बी की तरह मूव करने लगता है।
इसे भी पढ़ें -Xylazine Zombie Drug: अमेरिका में इंसानों को जॉम्बी जैसा बना रही है यह दवा
20 से 30 मिनट में करता है असर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉम्बी ड्रग लेने के बाद मरीज की शरीर में 20 से 30 मिनट के अंदर ही इसका असर दिखाई देने लगता है। इसका असर शरीर में बिलकुल इस तरह होता है, जैसे आपको कोई नशीला पदार्ध दिया गया हो। ड्रग लेने के बाद मरीज कई घंटों तक नशे में रहता है।