फ्रेंच केनेडियन साइंटिस्ट माइकल सडेलिन को कैंसर के इलाज की खोज के लिए मिला ऑस्कर ऑफ साइंस अवॉर्ड

फ्रेंच के साइंटिस्ट माइकल सडेलिन को कैंसर को कैंसर का ट्रीटमेंट करने के लिए ऑस्कर ऑफ साइंस अवाॉर्ड से नवाजा गया है। आइये जानते हैं इस बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
फ्रेंच केनेडियन साइंटिस्ट माइकल सडेलिन को कैंसर के इलाज की खोज के लिए मिला ऑस्कर ऑफ साइंस अवॉर्ड


फ्रेंच के साइंटिस्ट माइकल सडेलिन को कैंसर को कैंसर का ट्रीटमेंट करने के लिए ऑस्कर ऑफ साइंस अवाॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें शनिवार को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में यह अवाॉर्ड दिया गया। इस जेनेटिक इंजीनियर को अवार्ड देते समय वहां दुनिया की जानी मानी हस्थियां जैसे एलन मस्क और बिल गेट्स आदि मौजूद थे। आइये विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में। 

नई थेरेपी का किया आविष्कार 

माइकल सडेलिन ने कैंसर से लड़ने के लिए CAR-T थेरेपी की खोज की, जो कई प्रकार के ब्लड कैंसर से लड़ने में कारगर साबित होती है। माइकल का कहना था कि यह अवॉर्ड मेरे लिए इसलिए भी जरूरी था क्योंकि मेरे साइंटिफिक कलीग मुझे लंबे समय तक यह कहते रहे कि यह काम संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिकन इम्यूनोलॉजिस्ट कार्ल जून के साथ $3 मिलियन डॉलर की धन राशि शेयर करेंगे। दरअसल कार्ल जून ने कैंसर के ट्रीटमेंट में होने वाली रिसर्च में उनका काफी साथ दिया है।

क्या है CAR T थेरेपी? 

यह थेरेपी आजकल काफी तेजी से प्रचलित हो रही है। दरअसल, यह थेरेपी ब्लड कैंसर को ठीक करने में काफी कारगर साबित होती है। यह थेरेपी आपकी टी सेल्स पहचानने में मदद करती है। इससे व्हाइट ब्लड सेल्स पर अच्छा असर डालता है। इस थेरेपी के जरिए आप इम्यून सिस्टम अपनी बॉडी के अपर पार्ट्स को अच्छे से पहचान सकते हैं। 

 

 

 

 

Read Next

गर्म पानी के टब में नहाने से मसल्स और दिमाग दोनों को मिलते हैं गजब के फायदे, नई स्टडी में खुलासा

Disclaimer