Doctor Verified

दिमाग में घाव (Brain Lesions) की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

दिमाग में घाव (Brain Lesions) की समस्या चोट, स्ट्रोक और शरीर की कई अन्य समस्याओं के कारण हो सकती है, जानें इसके लक्षण और इलाज।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिमाग में घाव (Brain Lesions) की समस्या क्यों होती है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज


कई बार लोगों के सिर में चोट लगने या किसी प्रकार की इंजरी होने से गंभीर नुकसान हो जाता है। सिर या दिमाग पर लगने वाली चोट की स्थिति को इमरजेंसी माना जाता है और इसका तुरंत इलाज जरूरी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मस्तिष्क पर लगी हल्की चोट या इंजरी को आप नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन कुछ समय बाद यह समस्या गंभीर रूप ले लेती है। मस्तिष्क के ऊतकों को नुकसान पहुंचने पर दिमाग के भीतर घाव बन जाता है यह शरीर में किसी बीमारी या चोट की वजह से हो सकता है। दिमाग का घाव (Brain Lesions) कई तरह के होते हैं। हर व्यक्ति में इस समस्या के लक्षण भी अलग-अलग दिखाई देते हैं। कुछ लोगों के दिमाग में घाव जन्म के समय से ही मौजूद किसी दोष के वजह से भी हो सकता है। आइये विस्तार से जानते हैं इस स्थिति के बारे में।

दिमाग में घाव की समस्या (Brain Lesions)

Brain-Lesions-Causes-treatment

मस्तिष्क या दिमाग में घाव की समस्या तब होती है जब आपके मस्तिष्क के ऊतकों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। दिल्ली के मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ संजय कुमार के मुताबिक यह समस्या शरीर में मौजूद किसी दोष या बीमारी की वजह से भी हो सकती है। शुरुआत में मस्तिष्क या दिमाग के अंदर के घाव की समस्या में कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है लेकिन धीरे-धीरे इसके लक्षण बढ़ने लगते हैं और गंभीर समस्या भी पैदा कर देते हैं।  

इसे भी पढ़ें : सिर पर लगने वाली चोट का दिमाग पर कैसे पड़ता है असर, जानें इसके खतरे और इलाज

दिमाग में घाव की समस्या के कारण (Brain Lesions Causes)

मस्तिष्क के घाव चोट, संक्रमण, किसी तरह के केमिकल के संपर्क में आने से और शरीर में मौजूद किसी बीमारी की वजह से हो सकते हैं। कई मामलों में इस समस्या के कारणों का पता ही नहीं चल पाता है। दिमाग में घाव की समस्या जन्म के समय से मौजूद किसी दोष के कारण भी हो सकती है। आइये जानते हैं दिमाग में घाव की समस्या के प्रमुख कारण के बारे में।

  • मस्तिष्क की चोट की वजह से।
  • इन्फेक्शन के कारण।
  • स्ट्रोक या हाई ब्लड प्रेशर की वजह से।
  • मस्तिष्क में संक्रमण होने की स्थिति में।
  • मेनिन्जाइटिस और इन्सेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) की वजह से।
  • दिमागी कैंसर या ट्यूमर के कारण।
  • ऑटोइम्यून रोग जैसे ल्यूपस और मल्टीपल स्केलेरोसिस आदि के कारण।
  • रेडिएशन की वजह से।
  • खाराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण।
  • स्मोकिंग और तंबाकू के सेवन की वजह से।
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में।
  • जन्म के समय से मौजूद दोष के कारण।

Brain-Lesions-Causes-treatment

इसे भी पढ़ें :  World Head Injury Awareness Day 2021: सिर में चोट लगने पर भूल से भी न करें ये 6 गलतियां

दिमाग में घाव की समस्या के लक्षण (Brain Lesions Symptoms)

दिमाग के घाव की समस्या के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। ये समस्या कई कारणों से हो सकती है और कारणों के आधार पर इसके लक्षण भी अलग होते हैं। कई बार शुरुआत में मस्तिष्क के घाव की समस्या में कोई लक्षण दिखाई नहीं देता है लेकिन धीरे-धीरे ये समस्या बढ़ने पर इसके लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं। मस्तिष्क के घाव या दिमाग के घाव होने पर आपको मुख्य रूप से ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

  • सिर दर्द
  • गर्दन में दर्द या जकड़न
  • मतली, उल्टी 
  • भूख न लगना
  • आंखों में दर्द
  • मेमोरी लॉस
  • अत्यधिक बुखार आना
  • एकाग्रता की कमी

दिमाग के घाव की समस्या का इलाज (Brain Lesions Treatment)

दिमाग में घाव होने की समस्या में चिकित्सक पहले कई तरह की जांच करते हैं जिनमें एमआरआई और सीटी स्कैन आदि शामिल हैं। जांच के बाद मरीज की स्थिति का पता चलता है इसके बाद चिकित्सक इस समस्या का इलाज शुरू करते हैं। दिमाग में घाव की समस्या में मरीज में इसकी गंभीरता के आधार पर इलाज किया जाता है। कुछ गंभीर मामलों में इसका इलाज करने के लिए सर्जरी की सहायता लेनी पड़ती है। कई बार लोगों में यह समस्या शरीर के कुछ अन्तर्निहित कारणों की वजह से हो जाती है जिसमें डॉक्टर उन कारणों को दूर करने के लिए इलाज करते हैं।

(all image source - freepik.com)

Read Next

ठंडी हवा से आंखों को पहुंचता है नुकसान, एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में कैसे रखें आंखों का ख्याल

Disclaimer