फिल्म अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। 53 साल के इरफान खान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें कोलोन इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इरफान खान की ओर से जारी एक बयान को उनके प्रवक्ता ने पढ़ा “हां यह सच है कि इरफान खान को कोलोन संक्रमण((colon infection) के कारण मुंबई के कोकिलाबेन में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टर की देखरेख में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अभी तक लड़ाई और लड़ने में मदद की है और हम उनकी जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के साथ सुनिश्चित हैं, वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे''।
अभिनेता इरफान खान लंबे समय से थे बीमार
औपचारिक जानकारी में बताया गया कि "मुझे विश्वास है, मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है"; इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था। यह दुखद है कि इस दिन, हमें उनके निधन की खबर देनी है। इरफान एक मजबूत आत्मा थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उनके करीब आया, उसे हमेशा प्रेरित किया। एक दुर्लभ कैंसर की खबर के साथ 2018 के बाद से उन्होंने इसके साथ आने वाली कई लड़ाइयाँ लड़ीं। उनके प्यार से घिरे, उनके परिवार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे, वह स्वर्ग में रहने के लिए रवाना हुए, वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए। हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति से रहे।
इरफान न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर से थे पीड़ित
53 साल के इरफान खान (Irrfan Khan) को न्यूरो एंड्रोक्राइन ट्यूमर था। ये ट्यूमर आंत और पेट में होता है, लेकिन साथ ही फेफड़े समेत दूसरे अंगों को भी नुकसान पहुंचाने का काम करता है। माना जाता है कि इस रोग को अगर शुरूआती दौर में पकड़ लिया जाए तो पीड़ित शख्स को इलाज की मदद से बचाया जा सकता है लेकिन अगर इसे नजरअंदाज किया गया तो ये जानलेवा साबित हो सकता है। आपको बता दें कि साल 2018 मार्च में इरफान ने लोगों को जानकारी दी थी की वो इस एंड्रोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इसके साथ ही आगे इरफान ने कहा था कि ''मेरी जिंदगी के बीते कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं, लेकिन आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने उनमें एक नई उम्मीद जगाई है''।
हाल ही में हुआ था इरफान की मां का निधन
इरफान खान((Irrfan Khan) ने लिखा था कि “कभी-कभी आप झटके से उठते हैं और वो आपको अचानक झकझोर देते हैं। पिछले 15 दिन, मेरी जिंदगी में एक सस्पेंस स्टोरी रही है। मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ा हूं और हमेशा लड़ता रहूंगा। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और हम इसे बेहतरीन तरीके से काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन वह अपनी हालात और लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे। मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के लिए बहुत ही फायेदमंद होती है रेडिएशन थैरेपी, जानें किस तरह आती है इलाज में काम
दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
इरफान खान के निधन के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अपने ट्वीट में लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम फिर मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। इरफान खान को सलाम। इसके अलावा अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं कैंसर, जानें इसके प्रकार और लक्षणों की जानकारी
इरफान खान का फिल्मी करियर
साल 1998 में इरफान खान ने फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से अपना करियर शुरू किया था, इरफान के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो हॉलीवुड तक को अपनी छाप छोड़ देंगे। हॉलीवुड में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जैसे- माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसी ऐतिहासिक फिल्म। इरफान खान ने बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में की हैं जो लोगों के दिल में आज भी पसंद बनी हुई है। इरफान ने हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों से काफी नाम कमाया है।
Read More Articles On Health News in Hindi