बुधवार,29 अप्रैल को भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या भी 30,000 से ऊपर हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में 31,332 कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 7696 लोगों को ठीक किया जा चुका है, मगर दुख की बात है कि 1007 लोगों ने अब तक इस वायरस से अपनी जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,00 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
भारत में अकेले महाराष्ट्र में ही लगभग 10,000 के करीब मामले पहुंच चुके हैं। मंगलवार को यहां 728 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 9,318 तक पहुंच गई। अब तक महाराष्ट्र में 400 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी अकेला मुंबई शहर भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर बन गया है। सिर्फ मुंबई में ही अब तक 6000 के लगभग कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: WHO की चेतावनी- यह बीमारी इतनी जल्दी पीछा नहीं छोड़ने वाली, लॉकडाउन खोलने के बाद दोबारा बढ़ेगा खतरा
किस राज्य में कितने हैं मामले
भारत में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में हैं। यहां मंगलवार को 196 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 3,744 हो गई, वहीं गुजरात में अब तक 181 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। तीसरे नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है, जहां मंगलवार को 206 नए मामले सामने आए हैं और अब राजधानी में ये संक्रमण 3,314 लोगों को प्रभावित कर चुका है, जिनमें से 54 की मौत हो गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में कुल संक्रमित 2387 और मौत 120, राजस्थान में कुल संक्रमित 2364 और मौत 51, तमिलनाडु में कुल संक्रमित 2053 और मौत 25, उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित 2053 और मौत 34, बिहार में कुल मामले 366 और मौत 2 हुई हैं।
दिल्ली में बड़ी संख्या में मेडिकल स्टाफ में फैला संक्रमण
दिल्ली में मेडिकल स्टाफ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी ज्यादा हैं। अकेले दिल्ली में ही 33 डॉक्टर, 26 नर्स, 24 फील्ड वर्कर्स और 13 पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। जबकि दिल्ले के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दिल्ली में लगभग 200 के आसपास मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं।
5 राज्य हो चुके हैं कोविड-फ्री
भारत में 5 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां पिछले 14 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है इसलिए सरकार ने इसे कोविड फ्री मान लिया है। ये राज्य हैं- अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुरस त्रिपुर और गोवा।
इसे भी पढ़ें: अच्छी खबर: भारत में कोरोना वायरस के हर 100 में से 20 मरीज हुए ठीक और सिर्फ 3 की मौत, जानें ताजा आंकड़े
भारत में धीरे लेकिन दुनिया में तेजी से फैल रहा है कोरोना
भारत में कोरोना वायरस की गति लगभग 40 दिन के लॉकडाउन के कारण कम हुई है, लेकिन दुनिया के दूसरे हिस्सो में ये वायरस तेजी से फैल रहा है। अब तक दुनियाभर में ये वायरस 31 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है, जिनमें से 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में ही दुनिया के एक तिहाई संक्रमित लोग हैं। वहां अब कोरोना संक्रमण का मामला 10 लाख पार कर गया है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा लगभग 60,000 हो चुका है।
Read More Articles on Health News in Hindi