
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 21,000 पार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 681 तक, जानें किस राज्य में सबसे तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज और कहां हैं खराब हालात।
कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा भले ही भारत में लगातार बढ़ रहा है। मगर इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की गति अन्य देशों की अपेक्षा काफी बेहतर है। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की मौत की गति तो 3% है लेकिन रिकवरी रेट लगभग 20% है। इसका मतलब यह है कि भारत में कोरोना वायरस के हर 100 में से सिर्फ 3 मरीज ही मर रहे हैं, जबकि 20 मरीज को पूरी तरह ठीक कर लिया जा रहा है। ये आंकड़े काफी संतोषजनक हैं और इसका एक संदेश साफ है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन डरने की नहीं क्योंकि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीजों को ठीक किया जा सकता है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में अमेरिका का रिकवरी रेट महज 9% है।
क्या हैं ताजा आंकड़े?
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा गुरूवार 23 मार्च की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 21393 तक पहुंच गई है। इनमें से मरने वालों की संख्या 681 है, जबकि 4258 लोगों को ठीक किया जा चुका है। इन आंकड़ों के अनुसार भारत का रिकवरी रेट इस समय 19.9% है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के बढ़ने की गति में भी काफी सुधार आया है, यानी अब पहले की अपेक्षा कम तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। इसका एकमात्र कारण यह है कि भारत सरकार ने सही समय पर देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करके संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोक लिया था।
इसे भी पढ़ें:- जब कोई 'दवा' नहीं, तो कैसे ठीक हो रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज? कोविड-19 से 'रिकवरी' का मतलब क्या है?
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कितने मामले?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2408 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 78 लोगों की मौत हुई है। अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 21393 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 681 तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना के 983 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोग मरे हैं। इसके साथ ही गुजरात और राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी तेजी आई है। बुधवार को गुजरात में 341 नए मरीज और राजस्थान में 314 नए मरीज मिले हैं। जबकि गुजरात में 26 लोग मरे हैं और राजस्थान में 2 लोगों की मृत्यु हुई है।
इसे भी पढ़ें:- डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला पड़ेगा मंहगा, होगी 7 साल तक की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना
जानें किस राज्य में कैसे हैं हालात?
महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान को छोड़ दें, तो देश के अन्य राज्यों में मरीजों के बढ़ने का स्तर सामान्य रहा है। बुधवार को दिल्ली में 167 नए मामले, उत्तर प्रदेश में 155 नए मामले, तमिलनाडु में 109 नए मामले, बिहार में 29, झारखंड में 3, पश्चिम बंगाल में 64, आंध्रप्रदेश में 56, कर्नाटक में 12, हरियाणा में 8, पंजाब में 6 और जम्मू कश्मीर में 39 नए मामले सामने आए हैं। मरीजों को ठीक करने के मामले में दिल्ली का औसत सबसे बेहतर है जहां कुल 2248 मरीजों में से 724 को ठीक किया जा चुका है।
Read More Articles on Health News in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।