बदलते लाइफस्टाइल में आजकल छोटी उम्र के बच्चों को भी चश्मा लगाना पड़ रहा है। दरअसल बदलते परिवेश में लोगों को लैपटॉप पर ही काम और बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ती है। इसके अलावा अधिक देर तक टीवी देखने के कारण भी बच्चे की आंखों पर चश्मा लग सकता है। यह समस्या बड़ों में भी बहुत अधिक मोबाइल और लैपटॉप के इस्तेमाल के कारण हो सकती है। आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होता है। ऐसे में आपको इनका खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप कुछ खास ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। इसमें पोटैशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसे आप कई तरीके से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स
1. बादाम
आमतौर पर आपने सुना होगा कि बादाम खाने से आपका दिमाग तेज होता है। इससे आपकी मेमोरी पावर अच्छी होती है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई और प्रोटीन पाया जाता है, जो आंखों के विकास के लिए काफी अच्छा होता है। इससे आंखों की रोशनी तेज होती है। साथ ही सिरदर्द की समस्या भी दूर होती है।
2. अखरोट
अखरोट भी आपके आंखों की रोशनी के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस और विटामिन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें पाया जाने वाला ओमेगा फैटी एसिड मस्तिष्क की नसों को आराम दिलाता है और इससे आंखों की मांसपेशियों का दर्द दूर हो सकता है।
इसे भी पढे़ं- पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं ये 10 मेवे, जानें इन्हें कब खाएं और कैसे खाएं तो मिलेगा ज्यादा फायदा
3. काजू
काजू में भी ओमेगा फैटी एसिड, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर, फास्फोरस, कैल्शियम, और पोटैशियम पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा यह आपके मूड को भी ठीक करता है। साथ ही काजू के सेवन से मस्तिष्क क्षमता का विकास होता है।
4. मूंगफली
आंखों की क्षमता बढ़ाने के लिए मूंगफली का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। मूंगफली में मैग्नीशियम, फोलेट और विटामिन ई पाए जाते हैं, जो आंखों की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इससे आपको सिरदर्द और आंखों की मांसपेशियों में दर्द भी नहीं होता है। इन ड्राई फ्रूट्स के सेवन से आपको अच्छी नींद भी आ सकती है।
कैसे करें सेवन
इन ड्राई फ्रूट्स को आप रात में ही भिगोने दे सकते हैं और सुबह उठकर इसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात के समय इन चीजों का सेवन कर सकते हैं। आप चाहे तो स्मूदी या गर्निश के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
(All Image Credit- Freepik.com)