Expert

Navratri 2024: प्रेग्नेंट महिलाएं नवरात्रों में हाइड्रेटेड रहने के लिए पिएं ये 4 ड्रिंक, बनी रहेगी ऊर्जा

प्रेग्नेंट महिलाओं को एक्सपर्ट की सलाह पर ही नौ दिनों तक व्रत रखना चाहिए। व्रत के दौरान ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने के लिए महिलाएं नारियल पानी, नींबू आदि का सेवन कर सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Navratri 2024: प्रेग्नेंट महिलाएं नवरात्रों में हाइड्रेटेड रहने के लिए पिएं ये 4 ड्रिंक, बनी रहेगी ऊर्जा


Drinks To Stay Hydrated During Pregnancy In Navratri Fast: आपने देखा होगा कि नवरात्रों के दिनों में कई लोग व्रत रखते हैं। कुछ लोग पूरे नौ दिनों तक व्रत का पालन करते हैं। प्रेग्नेंट महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को नवरात्रों के समय नौ दिनों तक व्रत नहीं रखना चाहिए। यह बच्चे के पोषण के लिए सही नहीं है। अगर महिला स्वस्थ है और किसी तरह की शारीरिक समस्या नहीं है, तो वे भी व्रत कर सकती हैं। हां, उन्हें अपने स्वास्थ्य पर नजर रखनी चाहिए और जरा भी सेहत बिगड़े, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। बहरहाल, व्रत के दौरान महिलाओं को डाइट में फलाहार लेना चाहिए और कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को भी संतुलित आहार का हिस्सा बनाना चाहिए। असल में, व्रत के समय ज्यादातर महिलाएं घी में तली-भुनी चीजें खाती हैं। ऐसे में शरीर जल्दी डिहाइड्रेट हो जाता है। अगर आप पूरा दिन एनर्जेटिक बनी रहना चाहती हैं, तो डाइट में ऐसे ड्रिंक्स को शामिल करें, जो बॉडी को हाइड्रेट रखने और इलेक्ट्रॉलाइट को बैलेंस करने में मदद करे। इस संबंध में Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से बात की।

प्रेग्नेंट महिलाएं नवरात्रों में हाइड्रेटेड रहने के लिए क्या पिएं?- What Drinks Are Good For Hydration During Pregnancy In Hindi

What Drinks Are Good For Hydration During Pregnancy In Hindi

पिएं नारियल पानी

नारियल पानी हर प्रेग्नेंट महिला के लिए बहुत ही अच्छा ड्रिंक है। नारियल पानी पीने से न सिर्फ बॉडी हाइड्रेटेड रहती है, बल्कि शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बैलेंस्ड रहता है। नारियल पानी में मौजूद पोषक तत्व गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी बहुत अच्छा है। माना जाता है कि गर्भावस्था में नारियल पानी पीने से महिला की स्किन पर इसका पॉजिटिव असर पड़ता है। बहरहाल, नवरात्रों में इस ड्रिंक को पीने से बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट का स्तर भी संतुलित रहता है। इसके अलावा, यह मेटाबॉलिज्म में भी सुधार करता है।

इसे भी पढ़ें: नमक के बिना रख रहे हैं नवरात्रि का व्रत, तो एक्सपर्ट से जानें किन बातों का रखना है ध्यान

पिएं नींबू पानी

What Drinks Are Good For Hydration During Pregnancy In Hindi

नवरात्रों के दिनों में अक्सर प्रेग्नेंट महिलाएं अक्सर अपने खानपान का प्रॉापर ख्याल नहीं रख पाती हैं। यह सही नहीं है। गर्भावस्था में हर महिला को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। चूंकि, नवरात्रों के दिनों में महिलाएं अधिकतर फलाहार लेती हैं। इस वजह से अक्सर शरीर में कमजोरी आ जाती है। वहीं, अगर आप नींबू पीने पीती हैं, तो बॉडी हाइड्रेट होती है और आप खुद को फ्रेश भी फील करती हैं।

पिएं छाछ

नवरात्रों के दिनों में महिलाओं को प्रोटीन के लिए पूरी तरह डेयरी प्रोडक्ट पर निर्भर होना पड़ता है। इन दिनों डाइट में सब्जियों की कमी होती है, जिस वजह से शरीर में कमजोरी हो जाती है। वहीं, कुछ महिलाएं सादा पानी पीना तक भूल जाती हैं। अगर लंबे समय तक ऐसा किया जाए, तो बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है, जिससे गर्भवती महिला का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। उन्हें चक्कर आना, कमजोरी छाना और सेहत में गिरावट आदि समस्याएं होने लगती हैं। वहीं, इन दिनों छाछ पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और डिहाइड्रेशन की समस्या भी दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: ये 8 ड्रिंक्स नवरात्रि में व्रत के दौरान रखेंगी आपको हाइड्रेट, जानें इनके फायदे

खीरे का जूस

नवरात्रों में जो गर्भवती महिलाएं व्रत रखती हैं, उन्हें खीरे का जूस जरूर पीना चाहिए। खीरे में 95 फीसदी पानी होता है। इसका सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। यहां तक कि व्रत के दौरान खीरे का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्या, कब्ज की परेशानी भी दूर हो जाती है। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं, जो नवरात्रों में पूरे नौ दिन व्रत कर रही हैं, तो खीरे के पानी को अपनी संतुलित डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं।

कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि प्रेग्नेंट महिलाएं उक्त ड्रिंक्स पीकर खुद को हाइड्रेटेड रख सकती हैं। लेकिन, अगर किसी को डायबिटीज या किसी अन्य तरह की मेडिकल कंडीशन है, तो उन्हें किसी भी ड्रिंक का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से पूछ लेना चाहिए। अगर व्रत के दौरान ब्लड शुगर का स्तर स्थिर नहीं रहता है, तो बेहतर होगा कि एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी में अरबी खानी चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान

Disclaimer