चाहे लड़की हो या लड़का, हर कोई बेदाग-निखरी हुई त्वचा पाना चाहता है। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए कई लोग पार्लर में फेशियल करवाते हैं। लेकिन, कई बार इतने पैसे खर्च करने के बाद भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। लेकिन निराश न हों, बेदाग-निखरी हुई त्वचा पाने के लिए आप आयुर्वेदिक उपाय आजमा सकते हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप आयुर्वेदिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और त्वचा में नैचुरल निखार आएगा। आप घर पर ही आसानी से आयुर्वेदिक फेस पैक बना सकते हैं। तो आइए, जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक (Ayurvedic Face Pack) बनाने का तरीका -
त्वचा पर नैचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक - Ayurvedic Face Packs For Glowing Skin In Hindi
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप आयुर्वेदिक उपाय आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने का तरीका -
केसर और शहद का फेस पैक
केसर और शहद स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केसर और शहद का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए आप केसर और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा का रूखापन दूर होता है। वहीं, केसर के इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बनती है। चेहरे पर प्राकृतिक निखार पाने के लिए आप केसर और शहद का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद में एक चम्मच केसर डालकर मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाकर, 10 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद, पानी से चेहरे को धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर हल्दी कैसे लगाएं? जानें इस्तेमाल के 5 तरीके
बेसन और हल्दी का फेस पैक
चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन के लिए बेसन और हल्दी, दोनों ही बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। आयुर्वेद में हल्दी को औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण से मुहांसों की समस्या दूर होती है। त्वचा के लिए हल्दी एक ब्राइटनिंग एजेंट का काम करती है। वहीं, त्वचा पर बेसन लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। आप नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेसन और हल्दी का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर, 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे आपको फ्रेश-ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
चंदन और गुलाब जल का फेस पैक
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चंदन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। चंदन से त्वचा को ठंडक मिलती है और चेहरे का निखार बढ़ता है। चंदन का इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम बनती है। आप चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए चंदन का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी त्वचा के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा।
इसे भी पढ़ें: होंठों के आसपास काले धब्बे को करना है दूर? अपनाएं ये आसान से घरेलू उपाय
चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए आप ये आयुर्वेदिक फेस इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की खूबसूरती बढ़ेगी और आपके पैसे भी बचेंगे।