Doctor Verified

मोच के दर्द को दूर करने के लिए फायदेमंद है हल्दी और अदरक का तेल, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका

कभी न कभी हर किसी को मोच की समस्या हुई होगी। दरअसल जब आपकी लापरवाही से पैर मुड़ जाता है तो इसको पैरों में मोच आना कहते हैं। आगे जानते हैं कि हल्दी और अदरक का तेल मोच के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोच के दर्द को दूर करने के लिए फायदेमंद है हल्दी और अदरक का तेल, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका


How To Reduce Leg Sprain Pain In Hindi: मोच (Sprain) एक आम समस्या है, जो मांसपेशियों या लिगामेंट्स के खिंचने या चोट लगने के कारण होती है। यह दर्दनाक हो सकती है और प्रभावित क्षेत्र में सूजन भी ला सकती है। मोच आने की स्थिति में पैरों का हिलाने ढुलाने में भी परेशानी होती है। कई बार यह सूजन कई दिनों तक बनी रह सकती है। ऐसे में डॉक्टर आराम करने और तेल मालिश करने की सलाह देते हैं। वहीं, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में हल्दी और अदरक के तेल को मोच कम करने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। यह दोनों तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुण होते हैं। इस लेख में प्रेवक कल्प क्लीनिक के आयुर्वेदाचार्य डॉ. जी एस तोमर से जानते हैं कि हल्दी और अदरक के तेल के क्या फायदे होते है और मोच में इसका उपयोग किया जाता है। 

मोच में हल्दी और अदरक के तेल के फायदे - Turmeric And Ginger Oil Benefits For Leg Sprain in Hindi 

आयुर्वेद में हल्दी और  अदरक का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुणों होते हैं, जो मोच को जल्दी ठीक करने में मदद करता है।

सूजन को कम करता है

हल्दी में करक्यूमिन (Curcumin) नामक तत्व होता है, जो सूजन कम करने में मदद करता है। वहीं अदरक में मौजूद जिंजरोल (Gingerol) तत्व प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करता है।

turmeric-and-ginger-oil-benefits-to-reduce-leg-sprain-in

दर्द को कम करें

हल्दी का तेल प्राकृतिक दर्द निवारक के रूप में कार्य करता है और मोच के दर्द को कम करता है।  यह तेल दर्द को कम करने में अत्यधिक प्रभावी है और गठिया रोगियों के लिए भी फायदेमंद है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधारता करें

हल्दी का तेल प्रभावित क्षेत्र में रक्त संचार को बेहतर करता है, जिससे चोट जल्दी ठीक होती है। अदरक का तेल प्रभावित क्षेत्र में गर्मी प्रदान करता है, जिससे रक्त संचार बढ़ता है और हीलिंग प्रक्रिया तेज होती है।

इंफेक्शन से बचाव करें

हल्दी में एंटी बैक्टीरिय गुण होते हैं, जो त्वचा संक्रमण को रोकने में सहायक होते हैं। 

मांसपेशियों को आराम देता है

हल्दी और अदरक का तेल मांसपेशियों को राहत देता है और कठोरता को कम करता है। वहीं यह मांसपेशियों की जकड़न को दूर करने में मदद करता है।

हल्दी और अदरक के तेल के उपयोग की विधि - How To Use Turmeric And Ginger Oil For Reduce Leg Sprain in Hindi

हल्दी और अदरक के तेल को मोच और मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए विभिन्न तरीकों से उपयोग किया जा सकता है। 

मालिश के लिए हल्दी और अदरक का तेल बनाने का तरीका

सबसे पहले आप एक बर्तन में 1 चम्मच हल्दी का तेल और 1 चम्मच अदरक का तेल लें। दोनों तेलों को अच्छे से मिलाएं और हल्का गर्म कर लें। प्रभावित क्षेत्र पर तेल को हल्के हाथों से मालिश करें। दस मिनट की मसाज के बाद इस सूती कपड़ें से बांधकर छोड़ देते हैं। 

गर्म सेक के साथ उपयोग

हल्दी और अदरक के तेल को मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इसके ऊपर एक गर्म तौलिया या हीटिंग पैड रखें। यह उपाय ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और तेजी से आराम पहुंचाता है। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2 बार करें।

इसे भी पढ़ें: पैर में मोच आने पर आजमाएं ये घरेलू उपाय, दर्द से मिलेगा जल्द आराम

Home Remedies To Reduce Leg Sprain in Hindi: हल्दी और अदरक के तेल के प्राकृतिक गुण मोच और मांसपेशियों के दर्द को कम करने में अत्यधिक प्रभावी होते हैं। इनका नियमित उपयोग सूजन, दर्द और कठोरता को कम करने में मदद करता है। यदि मोच बहुत गंभीर हो या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Read Next

पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है लहसुन, जानें खाने का तरीका

Disclaimer