डायबिटीज के रोगियों को ब्लड प्रेशर मॉनिटर क्यों करना चाहिए? जानें इसके फायदे

Diabetes and High Blood Pressure In Hindi: डायबिटीज के रोगियों को ब्लड प्रेशर मॉनिटर करते रहना चाहिए, इससे हार्ट डिजीज के जोखिम को कम किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के रोगियों को ब्लड प्रेशर मॉनिटर क्यों करना चाहिए? जानें इसके फायदे


Benefits Of Regularly Checking Blood Pressure In Diabetes In Hindi: डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसका कोई स्थाई इलाज नहीं है। डायबिटीज को सिर्फ और सिर्फ बेहतर लाइफस्टाइल से मैनेज किया जा सकता है। इसके अलावा, डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर के स्तर को बैलेंस रखने के लिए कुछ मेडिसिन लेनी होती है। अगर डायबिटीज के किसी मरीज का शुगर का स्तर बहुत ज्यादा हाई है, तो इंसुलिन भी लेना पड़ सकता है। बहरहाल, डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है कि वे हमेशा अपने ब्लड प्रेशर के स्तर को मॉनिटर करें। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है? असल में ब्लड प्रेशर भी एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है। डायबिटीज के रोगियों को अपने ब्लड प्रेशर के स्तर पर हमेशा नजर रखनी चाहिए, ताकि किसी गंभीर बीमारी के जोखिम को कम किया जा सके। आइए, इस लेख में जानते हैं कि डायबिटीज के मरीजों के ब्लड प्रेशर के स्तर पर नजर रखने से किस तरह के फायदे मिल सकते हैं। इस बारे में हमने डोंबिवली स्थित एम्स अस्पताल में इंटेंसिविस्ट, जनरल फिजिशियन और चेस्ट फिजिशियन डॉ. संदीप कादियान से बात की।

डायबिटीज के रोगियों को ब्लड प्रेशर मॉनिटर क्यों करना चाहिए?- Why Do Diabetics Need To Check Their Blood Pressure In Hindi

Why Do Diabetics Need To Check Their Blood Pressure In Hindi

डायबिटीज के रोगियों को अपने ब्लड प्रेशर के स्तर को जरूर मॉनिटर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज की ही तरह ब्लड प्रेशर एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है। इसे मैनेज करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना पड़ता है। ध्यान रखें कि कई बार ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर मरीज को किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। ऐसे में, अगर लंबे समय तक ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए कुछ न किया जाए, तो मरीज कई तरह की गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है। वैसे भी डायबिटीज के मरीजों में हार्ट डिजीज और कार्डियोवैस्क्युलर डिजीज का रिस्क अधिक होता है। वहीं, अगर ब्लड प्रेशर को मॉनिटर न किया जाए, तो किडनी डिजीज, कार्डियोवैस्क्युलर  डिमेंशिया और हार्ट फेलियर का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है। वहीं, अगर डायबिटीज के रोगी नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करते हैं, तो वे लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही, जरूरत पड़ने पर लाइफस्टाइल में बदलाव करने की संभावना भी बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों के लिए क्यों जरूरी है रेगुलर ग्लूकोज लेवल चेक करना? डॉक्टर से जानें इसके फायदे

डायबिटीज के रोगियों को ब्लड प्रेशर मॉनिटर करने के फायदे

बीमारी का रिस्क कम होता है

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए अपना ब्लड प्रेशर का स्तर नियंत्रण में रखना और उसे मॉनिटर करना जरूरी है। ऐसा करने से हेल्थ में आए जरा-से बदलाव को वे नोटिकस कर सकते हैं। इससे किसी गंभीर बीमारी के रिस्क को कम किया जा सकता है।

लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव संभव है

अगर डायबिटीज के रोगी नियमित रूप से अपने ब्लड प्रेशर की रेंज को चेक करते हैं, ता जरूरत पड़ने पर वे अपनी जीवनशैली, खानपान आदि में बदलाव कर सकते हैं। यहां तक कि उन्हें शारीरिक रूप से कितना सक्रिय रहना है, यह जानने में भी मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों का ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए? जानें शुगर में ब्लड प्रेशर बढ़ने के नुकसान

हार्ट हेल्थ में सुधार हो सकता है

डायबिटीज के रोगियों को हमेशा हार्ट डिजीज का जोखिम अधिक रहता है। असल में, ब्लड शुगर के असामान्य स्तर के कारण ब्लड वेसल्स डैमेज हो जाती हैं। क्षतिग्रस्त ब्लड वेसल्स के कारण ब्लड फ्लो बाधित हो सकता है। ऐसे में हार्ट हेल्थ को पूरी बॉडी में ब्लड को सप्लाई करने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। जाहिर है, जब हार्ट हेल्थ अतिरिक्त मेहनत करेगा, तो हार्ट डिजीज का जोखिम भी बढ़ जाता है। वहीं, अगर आप ब्लड प्रेशर के स्तर पर नजर रखते हैं, तो हार्ट हेल्थ में सुधार करने के लिए जरूरी चीजों को लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं।

डायबिटीज के रोगियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। नियमित रूप से ब्लड प्रेशर के स्तर को मॉनिटर करके वे कई गंभीर बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं। साथ ही, लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करने से उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, जो उनकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी को बढ़ा सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

शरीर में क्रिएटिनिन का स्तर कम क्यों हो जाता है? जानें इसके 5 कारण

Disclaimer