गर्भवती महिलाएं कैसे उठा सकती हैं 'जननी सुरक्षा योजना' का लाभ? जानें इस योजना में मिलने वाले फायदे

गर्भवती मह‍िलाओं को ड‍िलीवरी के समय आर्थिक मदद करने के ल‍िए सरकार जननी सुरक्षा योजना चलाती है, आप भी जान‍िए इस योजना के फायदे 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भवती महिलाएं कैसे उठा सकती हैं 'जननी सुरक्षा योजना' का लाभ? जानें इस योजना में मिलने वाले फायदे

भारत अभी कोव‍िड महामारी से पूरी तरह जीत हासिल नहीं कर पाया है ऐसे में पूरा देश आर्थिक तंगी झेल रहा है। इस दौरान ज‍िन गर्भवती मह‍िलाओं के ड‍िलीवरी के तारीख नजदीक है उन्‍हें आर्थ‍िक परेशानी न उठानी पड़े इसके ल‍िए सरकार की जननी सुरक्षा योजना का लाभ उठाया जा सकता है। ये योजना साल 2005 से लागू है पर जानकारी के अभाव में गर्भवती मह‍िलाएं इसका लाभ नहीं उठा पातीं। जननी सुरक्षा योजना के तहत आर्थ‍िक तौर पर कमजोर गर्भवती मह‍िलाओं को आर्थ‍िक सहायता के रूप में धनराश‍ि दी जाती है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र की मह‍िलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। 

janani surksha yojna

क्‍या है जननी सुरक्षा योजना? (What is Janani Suraksha Yojna)

जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती मह‍िलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है और ये सुन‍िश्‍च‍ित किया जाता है क‍ि ड‍िलीवरी को सफल बनाया जा सकते ताक‍ि मां और श‍िशु सेहतमंद रहें। होने वाली मां को ड‍िलीवरी के खर्चों से दूर रखने के ल‍िए इस योजना को बनाया गया है। 

जननी सुरक्षा योजना के फायदे (Benefits of Janani Suraksha Yojna)

  • जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती मह‍िलाओं को राश‍ि देकर खर्चों में मदद दी जाती है। 
  • जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती मह‍िलाओं को सुरक्ष‍ित ड‍िलीवरी का फायेदा म‍िलता है। 
  • योजना के तहत ड‍िलीवरी से पहले की दो जांचें मुफ्त में की जाती है। 
  • मुफ्त ड‍िलीवरी के साथ पांच साल तक मां और श‍िशु के टीके की जानकारी उन तक पहुंचाई जाती है और टीकाकरण भी मुफ्त होता है। 
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली गर्भवती मह‍िलाओं को ड‍िलीवरी से जुड़ी स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतें म‍िल जाती हैं। 
  • योजना के तहत ऐसी ड‍िलीवरी की संख्‍या कम होती है जो क‍िसी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में न करवाकर न‍िजी स्‍तर पर की जा रही हो।
  • मातृ मृत्‍यु दर और नवजात मृत्‍यु दर में कमी लाना ही इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य है।  

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती मह‍िलाओं को क‍ितनी धनराश‍ि म‍िलती है?

  • अगर गर्भवती मह‍िला शहरी क्षेत्र में रहती है और उसकी आर्थिक स्‍थ‍ित‍ि कमजोर है तो उसे 1000 की धनराश‍ि दी जाती है। 
  • अगर गर्भवती मह‍िला ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और उसकी आर्थिक स्‍थ‍ित‍ि कमजोर है तो उसे 1400 की धनराश‍ि दी जाती है। 
  • गर्भवती मह‍िलाओं को प्रोत्‍साह‍ित करके योजना में जोड़ने वाली आशा कार्यकर्ता को शहरी क्षेत्र में 400 और ग्रामीण क्षेत्र में 600 रूपए द‍िए जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें- ये 5 गलतियां प्रेग्नेंसी में आप पर पड़ सकती हैं भारी, अच्छी सेहत चाहिए तो बरतें दूरी

क‍िन मह‍िलाओं को म‍िलता है जननी सुरक्षा योजना का लाभ? (Eligibility for Janani Suraksha Yojna)

janani suraksha yojna benefits

  • शहर और गांव दोनों क्षेत्र की गर्भवती मह‍िलाएं जननी सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकती हैं। 
  • ये योजना केवल उन गर्भवती मह‍िलाओं के ल‍िए है ज‍िनकी उम्र 19 वर्ष या उससे ज्‍यादा हो। 
  • योजना केवल उन गर्भवती मह‍िलाओं के ल‍िए है जिनकी ड‍िलीवरी सरकारी अस्‍पताल या सरकार की ओर से चुने गए न‍िजी अस्‍पताल में हो रही हो। 
  • इस योजना का लाभ केवल दो बच्‍चों के जन्‍म तक ही उठाया जा सकता है। 

जननी सुरक्षा योजना के लिए क‍िन दस्तावेजों की जरूरत होगी? (Documents required for Janani Suraksha Yojna)

  • गर्भवती मह‍िला की फोटो 
  • गर्भवती महिला का आधार कार्ड 
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • मोबाइल नंबर  
  • बैंक खाते की पासबुक 
  • नवजात श‍िशु का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड 

इसे भी पढ़ें- 50+ उम्र में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये 5 गलतियां, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर

जननी सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for Janani Suraksha Yojna)

  • अगर ऑफलाइन फॉर्म लेना चाहती हैं तो सरकारी अस्‍पतालों में ये फॉर्म आपको च‍िक‍ित्‍सा अधीक्ष‍िका के कक्ष या पीआरओ ड‍िपॉर्टमेंट से म‍िल जाएगा। 
  • अगर आप फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहती हैं तो जननी सुरक्षा योजना की ऑफ‍िश‍ियल साइट पर जाकर फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोट कर लें। 
  • फोटोकॉपी न‍िकालकर उसमें पूछी गई जानकारी भर दें। 
  • ऊपर बताए गए जरूरी दस्‍तावेजों को सबम‍िट कर दें। 
  • इस तरह आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। 

इस योजना के तहत धनराश‍ि केवल गर्भवती मह‍िला के बैंक खाते में आती है इसलि‍ए गर्भवती मह‍िला का बैंक खाता होना जरूरी है और खाता, मह‍िला के आधार कार्ड से ल‍िंक भी होना चाह‍िए। 

Read more on Women Health in Hindi 

Read Next

50+ उम्र में ज्यादातर महिलाएं करती हैं ये 5 गलतियां, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर

Disclaimer