त्वचा और बालों पर अमरूद के पत्तों का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, इस तरह करें इस्तेमाल

बालों और त्वचा के लिए आप अमरूद के पत्तों से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल और त्वचा से जुड़ी कई परेशानी खत्म हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा और बालों पर अमरूद के पत्तों का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, इस तरह करें इस्तेमाल


Benefits Of Guava Leaves For Skin And Hair In Hindi: त्वचा और बालों की केयर के लिए हम अक्सर कई तरह के हेयर-स्किन प्रोडक्ट का यूज करते हैं। लेकिन, प्रदूषण के इस दौर में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल ज्यादा लाभकारी होता है। इनकी मदद से स्किन की एजिंग प्रक्रिया धीमी, समय से पहले झुर्रियां नहीं आतीं और बढ़ती उम्र के कई अन्य लक्षणों में भी कमी आती है। ऐसी ही एक सामग्री है, अमरूद के पत्तों का पेस्ट। जी, हां स्किन और बालों के लिए इसे काफी गुणकारी माना जाता है। आइए जानते हैं, इससे स्किन को किस तरह के फायदे मिलते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

चेहरे के लिए अमरूद के पत्तों के पेस्ट के फायदे

guava leaves for skin and hair

जब हम स्किन केयर के लिए अमरूद के पत्तों की बात करते हैं, तो इसमें कई ऐसे गुण हैं, जो स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। यह चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स दूर करने, कील-मुंहासों को कम करने में काफी कारगर है। इसके अलावा, अमरूद के पत्तों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं। यही नहीं, अगर आप रोजाना अमरूद के पत्तों से बने पेस्ट को अप्लाई करते हैं, तो इससे चेहरे की रौनक बढ़ती है, ब्लैकहेड्स कम होते हैं और पिंपल के आने का रिस्क भी कम हो जाता है। यहां तक कि यह स्किन को डैमेज होने से भी रोकता है। कुछ लोगों को स्किन में खुजली की काफी परेशानी बनी रहती है। अगर, दवाईयों के बावजूद, स्किन रैशेज या खुजली की समस्या कम न हो, तो अमरूद के पत्तों का पेस्ट अप्लाई कर सकते हैं। आपकी स्किन प्रॉब्लम धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: उबले हुए अमरूद के पत्तों के पानी से धोएं बाल, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

चेहरे के लिए कैसे बनाएं अमरूद के पत्तों के पेस्ट

अमरूद के पत्तों का पेस्ट बनाने के लिए आप मुट्ठी भर अमरूद के पत्ते लें। इन्हें अच्छी तरह धो लें। अब इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर ग्राइंडर की मदद से पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि ग्राइंडर साफ हो, उसमें तीखी चीजें पीसी न गई हों। गंदे ग्राइंडर में पीसने से उसमें मिर्च-मसाले लग सकते हैं। ऐसा अमरूद के पत्तों का पेस्ट आपकी स्किन में जलन, रैशेज जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। साफ ग्राइंडर में पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक साफ कटोरी में निकाल लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रखें, पेस्ट बहुत ज्यादा गाढ़ा भी न हो और न ही बहुत ज्यादा लिक्विड हो। पेस्ट फेस पैक जैसा हो, जिसे आसानी से अप्पलाई किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: अमरूद के पत्तों के पानी से नहाने से दूर होंगी त्वचा और बालों की ये 5 समस्याएं

बालों के लिए अमरूद के पत्तों के पेस्ट के फायदे

guava leaves for skin and hair

अमरूद के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो इसे बालों के लिए सूटेबल बनाती है। इसके इस्तेमालस से बालों का झड़ना कम होगा, बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और बाल मजबूत भी बनेंगे। यही नहीं, बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो भी आप इस हेयर मास्क का यूज कर सकते हैं

बालों के लिए कैसे बनाएं अमरूद के पत्तों के पेस्ट

चेहरे की ही तरह बालों के लिए भी अमरूद के पत्ते काफी कारगर है। हालांकि, इसमें अमरूद के पत्तों का पेस्ट लगाने के बजाय, अमरूद के पत्तों को अलग तरीके से यूज किया जा सकता है। आप करीब एक लीटर पानी में अमरूद के पत्तों को 20 मिनट के लिए उबालें। पानी ठंडा होने इसका इस्तेमाल सिर को धोने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, अमरूद के पत्तों से हेयर मास्क बनाने के लिए इसी प्रक्रिया को फॉलो करें। पानी ठंडा होने पर पत्तों को साफ ग्राइंडर में पीस लें। इस पिसे हुए अमरूद के पत्तों में आप चाहें, तो एक अंडा और रोज वॉटर मिला सकते हैं। इसे अपने बालों पर अप्लाई करें। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लगाएं। करीब 10 मिनट तक हेयर मास्क को लगा रहने दें। इसके बाद अमरूद के पत्तों को जिस पानी में उबाला था, उसी से हेयर वॉश करें। अंत में सादे पानी से सिर धो लें।

image credit: freepik

Read Next

क्या वाकई शैम्पू से बाल मजबूत हो सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer