Doctor Verified

घने और मुलायम बालों के लिए इस्तेमाल करें घी और शहद, बाल होंगे मजबूत

बालों को मुलायम और घना बनाने के लिए आप शहद और घी के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके उपयोग के क्या फायदे हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
घने और मुलायम बालों के लिए इस्तेमाल करें घी और शहद, बाल होंगे मजबूत


आज के समय में बालों के झड़ने, टूटने और बेजान होने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। खराब डाइट, लाइफस्टाइल और अन्य कई कारणों से बालों से जुड़ी समस्याएं बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। ऐसे में कई लोग अपने बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं नुस्खों में घी और शहद का इस्तेमाल भी शामिल है। घी और शहद दोनों ही बालों के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों चीजों का मिश्रण भी आपके बालों और स्कैल्प के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। तो आइए मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर, जयपुर की वरिष्ठ चिकित्सक योग, प्राकृतिक चिकित्सा पोषण और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता से जानते हैं बालों में शहद और घी लगाने के क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

बालों के लिए घी और शहद के फायदे - Ghee And Honey Benefits For Hair in Hindi

1. बालों को नमी दें

घी और शहद का मिश्रण बालों को हाइड्रेट रखने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। घी में मौजूद फैटी एसिड्स और शहद के नेचुरल ह्यूमेक्टेंट गुण बालों को अंदर से मॉइश्चराइज करते हैं। इन दोनों का एक साथ इस्तेमाल ड्राई और बेजान बालों को स्वस्थ रखने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं।

2. दोमुंहे बालों से छुटकारा

घी और शहद का मिश्रण दोमुंहे बालों की समस्या को कम करने में फायदेमंद माना जाता है। बालों में घी का इस्तेमाल इन्हें मुलाय बनाने में मदद करता है, जिससे बालों के टूटने की समस्या कम होती है। 

इसे भी पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकने के लिए घर पर बनाएं ये 1 हेयर स्प्रे, जानें रेसिपी

3. हेयर ग्रोथ में फायदेमंद

बालों में शहद का इस्तेमाल आपके स्कैल्प को साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। जबकि घी का उपयोग बालों को पोषण देता है। इसलिए, इन दोनों के मिश्रण का उपयोग हेयर ग्रोथ में मदद करता है, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती है।

Ghee-And-Honey-hair-mask-inside

4. डैंड्रफ और खुजली से राहत

घी का स्कैल्प पर इस्तेमाल ठंडक देने और नमी को बनाए रकने में मदद करता है। जबकि शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प में डैंड्रफ और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में घी और शहद का मिश्रण भी आपके स्कैल्प को हेल्दी रखने और डैंड्रफ या खुजली की समस्या से राहत दिलाने में फायदेमंद होते हैं।

5. बालों की चमक बढ़ाएं

घी और शहद का हेयर मास्क आपके बालों की चमद बढ़ाने और उन्हें मुलायम रखने में मदद करते हैं। इसलिए, अगर आप बेजान और ड्राई बालों की समस्या से परेशान हैं तो शहद और घी का मिश्रण आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: मुलायम और चमकदार बाल पाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें रोजमेरी टोन, जानें बनाने का तरीका

घी और शहद का हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें?

बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करके इन्हें मुलायम, चमकदार और ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप घी और शहद के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको 1 चम्मच देसी घी लेकर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाना है। इसके बाद इस मिश्रण को तब तक मिलाते रहे जब तक ये एक दूसरे में मिलकर एक पेस्ट न बन जाए। फिर इसे अपने बालों की जड़ों से सिरे तक लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैम्पू से बालों को धो लें। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार अपने बालों पर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

घी और शहद का हेयर मास्क आपके बालों के लिए एक नेचुरल हेयर मास्क है, जो न सिर्फ स्कैल्प को हेल्दी रखने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। बल्कि ये आपके स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या, खुजली और बालों के झड़ने की समस्या दूर करने में मदद करती है। लेकिन, अगर आप पहली बार इस मिश्रण का इस्तेमाल अपने बालों में कर रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • बाल किसकी कमी से झड़ते हैं?

    बालों के झड़ने का कारण शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिसमें विटामिन डी, आयरन, जिंक और बायोटिन शामि हैं। शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी हेयर फॉल का कारण बनती है।
  • क्या खाएं जो बाल झड़ना बंद हो जाए?

    बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए आप अपनी डाइट में प्रोटीन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन्स और बायोटिन से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं, जिसमें अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां, और नट्स या सीड्स शामिल हैं।
  • कौन सी बीमारी में बाल झड़ते हैं?

    बालों के झड़ने के पीछे कई बीमारियां हो सकती है, जिसमें एलोपेसिया एरीटा, थायराइड, तनाव, पोषक तत्वों की कमी आदि शामिल हैं।

 

 

 

Read Next

दोमुंहे बालों को जड़ से रोके करी पत्ता, जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

Disclaimer

TAGS