Benefits of Eating Soaked Chana and Jaggery in Hindi: सेहतमंद रहने के लिए हेल्दी डाइट लेना काफी फायदेमंद होता है। अक्सर खराब और अनहेल्दी डाइट लेना बीमारियों का कारण बनता है। अगर आप अच्छी डाइट फॉलो करते हैं तो न केवल मोटापा कंट्रोल रहता है, बल्कि पाचन तंत्र दुरुस्त रहने के साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। भीगे चने और गुड़ खाना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इसमें ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं, जिन्हें खाने से शरीर में न्यूट्रिएंट्स की आपूर्ति होती है और आप फिट रहते हैं।
चने को भिगोकर अगर गुड़ के साथ खाया जाए तो इससे पेट साफ रहता है और शारीरिक कमजोरी भी नहीं होती है। अगर आप भी शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में भीगे चने और गुड़ को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। आइये दिल्ली की डाइटिशियन प्राची छाबरा से जानते हैं भीगे चने और गुड़ खाने से सेहत को कौन से फायदे मिलते हैं? (What is the Benefit of Soaked Gram and Jaggery in Hindi) -
भीगे चने और गुड़ खाने से सेहत को कौन से फायदे मिलते हैं?
1. खून की कमी दूर करे (Jaggery and Chana Benefits for Hemoglobin in Hindi)
चने और गुड़ दोनों ही आयरन का बहुत अच्छा स्त्रोत होते हैं, जिन्हें खाने से शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है साथ ही हीमोग्लोबिन की मात्रा भी बढ़ती है। इसे खाने से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा बढ़ती है, जिससे खून की कमी पूरी होती है। इसके लिए आप गुड़ को भीगे चने के साथ-साथ भुने चने के साथ भी मिलाकर खा सकते हैं।
2. शारीरिक कमजोरी दूर करे (Jaggery and Chana Benefits for Weakness in Hindi)
भीगे चने और गुड़ (Soaked Cheakpeas and Jaggery Benefits) को अगर एकसाथ खाया जाए तो यह आपको शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। इस कॉम्बिनेशन को खाने से आप लंबे समय तक उर्जावान महसूस करते हैं साथ ही साथ कमजोरी और थकान भी दूर होती है। इसमें आयरन, फोलेट, नियासिन और विटामिन बी-6 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को चुस्त, दुरुस्त और एनर्जेटिक रखने में मदद करते हैं।
3. वजन घटाने में फायदेमंद (Jaggery and Chana Benefits for Weight Loss in Hindi)
चना और गुड़ के कॉम्बिनेशन को आप वजन घटाने (Chana for Weight Loss) के लिए भी खा सकते हैं। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आपको भूख का एहसास नहीं होता है। इससे आप ओवरईटिंग करने से बचते हैं, जिससे वजन कम होता है। इसे खाने से शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी आसानी से पिघलती है।
4. पेट के लिए फायदेमंद (Jaggery and Chana Benefits for Stomach in Hindi)
चना और गुड़ खाने से पेट को भी कई फायदे मिलते हैं। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है साथ ही अन्य तत्व होते हैं, जो पाचन तंत्र की कार्यक्षमता (Jaggery and Chana for Digestion) को बढ़ाने का काम करते हैं। इससे कब्ज, अपच और मलत्याग में होने वाली कठिनाई कम होती है साथ ही पेट साफ होता है।
इसे भी पढ़ें - काबुली चने को भिगोकर खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, आज से ही करें डाइट में शामिल
5. प्रोटीन का अच्छा सोर्स (Jaggery and Chana Benefits for Protein in Hindi)
अगर आप प्रोटीन का कोई सोर्स खोज रहे हैं तो चना और गुड़ को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसे खाने से शरीर में प्रोटीन की आपूर्ति होती है। इस कॉम्बिनेशन को खाने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं साथ ही मसल गेन होने में भी मदद मिलती है।