Expert

सौंफ और मिश्री खाने से शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, इस तरह से करें सेवन

Benefits Of Eating Saunf Mishri: सौंफ और मिश्री खाने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं, जानें अन्य फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सौंफ और मिश्री खाने से शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, इस तरह से करें सेवन


Benefits Of Eating Saunf Mishri: सौंफ और मिश्री का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सौंफ और मिश्री खाने से शरीय़श की कई बीमारियां आसानी से दूर होगी। सौंफ और मिश्री के मिश्रण से खाना ठीक से पचता है और आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। सौंफ और मिश्री के नियमित सेवन से मीठे खाने की इच्छा कम होने के साथ मुंह की बदबू से भी छुटकारा मिलता है। सौंफ में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे सोडियम, पोटेशियम, प्रोटीन और विटामिन सी। वहीं मिश्री में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और आयरन पाया जाता है। सौंफ और मिश्री अधिकतर लोग खाने के बाद खाते हैं। सौंफ और मिश्री खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर को लंबे समय तक हेल्दी भी रखती है। सौंफ और मिश्री के मिश्रण से पेट ठंडा रहता है और कई बीमारियां भी दूर होती हैं। अक्सर जब हम बाहर खाना खाने जाते हैं, तो खाने के बाद सौंफ और मिश्री का मिश्रण दिया जाता है। इसके सेवन से अपच, गैस, ब्लोटिंग और कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। सौंफ और मिश्री खाने के अन्य फायदों के बारे में जानने के लिए हमने बात की फिट क्लीनिक की डाइटिशियन सुमन से।

पाचन-तंत्र के लिए फायदेमंद

अगर खाने के बाद आपको भी खाना पचाने में दिक्कत होती है, तो खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ और मिश्री के मिश्रण का सेवन अवश्य करें। इसके सेवन से पेट साफ करने में मदद मिलने के साथ कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। सौंफ और मिश्री खाने से ब्लोटिंग की समस्या आसानी से दूर होती है।

digestion

मुंह की बदबू दूर करें

सौंफ और मिश्री के मिश्रण खाने से मुंह की बदबू से छुटकारा मिलता है। बहुत से लोग मुंह की बदबू से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में खाने के बाद सौंफ और मिश्री खाने से मुंह की बदबू कम होने के साथ ओरल हेल्थ में भी सुधार होता है। यह मुंह की बदबू को भी कम करता है।

इसे भी पढ़ें- शरीर और दिमाग को हेल्दी और जवान बनाए रखने के लिए जरूर खाएं ये 5 फल

आंखों को रखें हेल्दी

सौंफ और मिश्री के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है। रोजाना इस मिश्रण को दूध के साथ लेने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और आंख संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं। इस मिश्रण को घर के बड़ो से लेकर बुजुर्गों तक आसानी से दिया जा सकता है।

थकान दूर करें

सौंफ और मिश्री के सेवन से शरीर की थकान और कमजोरी दूर होती है। सौंफ और मिश्री में पाए जाने वाला आयरन और प्रोटीन शरीर को ताकत देता है और कमजोरी को बढ़ाता है। अगर आपको बार-बार चक्कर आने की समस्या है, तो सौंफ और मिश्री के मिश्रण का सेवन करें।

हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाएं

सौंफ और मिश्री के सेवन से शरीर में आयरन बढ़ने के साथ हीमोग्लोबिन लेवल भी बढ़ता है। अगर आपके शरीर में खून की कमी हैं, तो नियमित इसका सेवन करें। यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक करता है।

सौंफ और मिश्री खाने का तरीका

सौंफ और मिश्री का सेवन करने के लिए दोनों का मिश्रण बनाकर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें। अब 1 चम्मच खाने के बाद रोज इसका सेवन करें।

सौंफ और मिश्री के सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या हैं, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

कमजोरी लगने पर तुरंत ताकत के लिए खाएं ये 5 फूड्स, देते हैं इंस्टैंट एनर्जी

Disclaimer