कमजोरी लगने पर तुरंत ताकत के लिए खाएं ये 5 फूड्स, देते हैं इंस्टैंट एनर्जी

What To Eat For Instant Strength: ये फूड्स खाने से शरीर को तुरंत ताकत मिलेगी और कई बीमारियां भी दूर होगी।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Apr 04, 2023 14:35 IST
कमजोरी लगने पर तुरंत ताकत के लिए खाएं ये 5 फूड्स, देते हैं इंस्टैंट एनर्जी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

What To Eat For Instant Strength: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में कई लोग सेहत पर नहीं दें पाते। जिस कारण शरीर में कई तरह की बीमारियां लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। कई बार ज्यादा थकान की वजह से एनर्जी काफी कम हो जाती है। जिस कारण किसी काम में मन नहीं लगता। इस समय ऐसे फूड्स की जरूरत होती है, जो शरीर को तुरंत ताकत दें और एनर्जी लेवल को भी बढ़ाएं। कई लोग एनर्जी लेवल को बढ़ाने के लिए कई तरह की ड्रिंक्स आदि का भी सेवन करते हैं। इन ड्रिंक्स का ज्यादा सेवन शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे। जिन्हे खाने से शरीर को तुरंत ताकत मिलेगी और एनर्जी भी मिलेगी। ये फूड्स खाने से शरीर की थकान भी दूर होगी। 

केला

केला शरीर के लिए बहुत हेल्दी होता है। इसको पीने से शरीर को तुरंत ताकत मिलने के साथ एनर्जी भी मिलती है। केले में भरपूर मात्रा में सोडियम, पोटेशियम, आयरन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। इसको खाने से शरीर की ऐंठन दूर होने के साथ थकान भी आसानी से दूर होती है।

शकरकंद

शकरकंद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसके सेवन से शरीर को तुरंत ताकत मिलती है और एनर्जी भी बूस्ट होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर, सोडियम, पोटेशियम, आयरन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी होती है, जो मोटापा नहीं बढ़ने देती और शरीर को फिट भी रखती है।

chana

चना

चना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके सेवन से कई बीमारियां आसानी से दूर होती हैं और शरीर भी फिट रहता है। चना को अंकुरित करके ये उबाल कर आसानी से खाया जा सकता है। इसको खाने से शरीर की कमजोरी दूर होने के साथ ताकत मिलती है। ये शरीर के थकान को भी दूर करता है।

इसे भी पढ़ें- पतली कमर पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स, साइड में जमा फैट होगा कम

नट्स

नट्स शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। अगर आप कमजोरी फील कर रहे है, तो नट्स का आसानी से सेवन किया जा सकता है। नट्स में बादाम, काजू और अखरोट को खाया जा सकता है। इसको खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और शरीर को इनर्जी भी मिलती है। नट्स में प्रचुर मात्रा में फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी6 और आयरन आदि पाया जाता है।

ओट्स

ओट्स शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये हल्का होने के साथ इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। ओट्स के सेवन शरीर को तुरंत ताकत मिलने के साथ एनर्जी भी मिलती है। इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ वजन भी नहीं बढ़ता है। इसको खाने से कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर और पोटेशियम आदि पाया जाता हैं। 

शरीर को तुरंत ताकत देने के लिए इन फूड्स का सेवन किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर से पूछ कर ही इसका सेवन करें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer