Expert

प्रोटीन से भरपूर होती हैं कुट्टू के आटे की रोटियां, जानें खाने के 5 जबरदस्त फायदे

Kuttu Roti Benefits: कुट्टू की रोटी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इससे खाने से सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रोटीन से भरपूर होती हैं कुट्टू के आटे की रोटियां, जानें खाने के 5 जबरदस्त फायदे


Kuttu Roti Benefits In Hindi: कुट्टू के आटे की पूड़ियां और पकौड़े तो आपने व्रत के दौरान जरूर खाए होंगे। लेकिन आप सिर्फ व्रत में ही नहीं, बल्कि रोजाना भी कुट्टू के आटे से बनी रोटियों का सेवन कर सकते हैं। कुट्टू की रोटी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। कुट्टू की रोटी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें विटामिन-बी6, प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, फैट, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और सोडियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। कुट्टू की रोटी खाने से पाचन-तंत्र दुरुस्त रहता है और ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इसका सेवन ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। इसके अलावा, कुट्टू की रोटी खाने से वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है। तो आइए, इस लेख में डाइट्रीफिट की डाइटिशियन अबरना मैथ्यूवनन से जानते हैं कुट्टू के आटे की रोटी खाने के फायदों (Kuttu ki Roti Khane Ke Fayde) के बारे में -

कुट्टू के आटे की रोटी खाने के फायदे - Kuttu Roti Benefits In Hindi

डायजेशन बेहतर होता है

कुट्टू की रोटी खाने से पाचन-तंत्र स्वस्थ रहता है। कुट्टू के आटे में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसे खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं। रोजाना कुट्टू की रोटी खाने से कब्ज, अपच और गैस जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

वजन घटाने में मददगार

जो लोग मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, वे अपनी डाइट में कुट्टू की रोटी को शामिल कर सकते हैं। इसमें प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं। कुट्टू की रोटी खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग करने से बच जाते हैं। इस तरह इसके सेवन से वजन कंट्रोल में मदद मिलती है।

Kuttu-Roti-Benefits

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज के रोगियों के लिए भी कुट्टू की रोटी का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें मौजूद फाइबर शरीर में इंसुलिन स्पाइक को रोकने में मदद करता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और डायबिटीज के लक्षणों को कम किया जा सकता है। अगर आप डायबिटीज से ग्रसित हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वाद और सेहत से भरपूर है रागी उपमा, जानें इसके फायदे और आसान रेसिपी

दिल को रखे स्वस्थ

कुट्टू की रोटी का सेवन दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें फाइबर और नियासिन होता है, जो दिल को हेल्दी रखने के लिए लाभदायक है। इसके अलावा, कुट्टू के आटे में फ्लेवोनॉइड्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। इसके सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

खून की कमी दूर होती है 

कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाने से एनीमिया की शिकायत दूर हो सकती है। दरअसल, इसमें आयरन मौजूद होता है, जो खून में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी दूर हो सकती है। साथ ही, थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Delight Dosa: पाचन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है डिलाइट डोसा, जानें फायदे और रेसिपी

कुट्टू की रोटी का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि, अगर आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह से ही इसका सेवन करें।

Read Next

बारिश के मौसम में इस तरह करें दूध का सेवन, बढ़ेगी इम्यूनिटी और डाइजेशन पावर

Disclaimer