चेहरे पर पपीते से बना आइस क्यूब लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें बनाने का तरीका

Benefits Of Applying Papaya Ice Cube On The Face: पपीता आइस क्यूब लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होने के साथ स्किन चमकदार बनती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर पपीते से बना आइस क्यूब लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानें बनाने का तरीका

Benefits Of Applying Papaya Ice Cube On The Face: पपीता शरीर के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से स्किन की कई समस्याएं दूर होती है और स्किन हेल्दी बनती है। ये नैचुरल तरीके से स्किन को पोषण देकर टैनिंग को हटाता है और स्किन पर कसावट भी लाता है। पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए और विटामिन सी स्किन की परेशानियों को दूर करता है। बाजार में पपीते के प्रोडक्ट्स मिलने के साथ पपीते का फेशियल भी लोग चेहरे पर कराते है। इसको कराने से चेहरे पर रौनक आ जाती है और चेहरे की रंगत में भी निखार आता है। लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स और फेशियल महंगे होने के इनका ज्यादा उपयोग स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए घर पर पपीते की आइस क्यूब को बनाकर लगाया जा सकता है। पपीते की आइस क्यूब चेहरे पर मलने से स्किन चमकदार बनेगी और सनबर्न भी आसानी से दूर होगा। आइए जानते हैं चेहरे पर पपीता आइस क्यूब लगाने के फायदे और इसको बनाने के तरीके के बारे में।

हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या

पपीते में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। चेहरे पर इसकी मसाज करने से हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या दूर होगी और त्वचा पर मेलनिन का प्रोडक्शन भी कम होगा। जिससे चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन के दाग को दूर करने में मदद मिलेगी।

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करे

पपीते की आइस क्यूब से मसाज करने से स्किन को अंदरूनी तौर पर पोषण मिलता है। जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है और स्किन भी चमकदार बनती है। पपीते में त्वचा को मॉइश्चराइजर करने के गुण होते हैं, जो स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट करने में मदद करता है।

GLOWING SKIN

दाग-धब्बे दूर करे

जी हां, पपीते की आइस क्यूब लगाने से स्किन के दाग-धब्बे दूर होने के साथ स्किन की कई समस्याएं भी दूर होती है। पपीते में मौजूद विटामिन सी दाग-धब्बों को दूर करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। पपीते में मौजूद तत्व दाग-धब्बों को कम करके पिंपल्स को भी कम करते है।

इसे भी पढ़ें- डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 फल, पाचन-तंत्र को बनाते हैं मजबूत

झुर्रियों को कम  करने में मददगार

पपीते आइस क्यूब को चेहरे पर रगड़ने से झुर्रियों की समस्या कम होती है और बढ़ती उम्र के संकेत भी आसानी से कम होते है। ये त्वचा को जवां बना कर रखने में मदद करती है। इन क्यूब से चेहरे की हल्के हाथ से मसाज करने स्किन की कई समस्याएं दूर होती है।

टैनिंग हटाने में मददगार

पपीते आइस क्यूब स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है। ये सनबर्न को कम करके स्किन को हाइड्रेट करता है और ग्लोइंग बनाता है। पपीते में मौजूद विटामिन ए और सी टैनिंग कम करता है।

पपीता आइस क्यूब बनाने का तरीका

पपीता आइस क्यूब बनाने के लिए 1/2 कटोरी पपीते का पेस्ट, 3 से 4 चम्मच गुलाब जल और 1 विटामिन ई कैप्सूल को लेकर इन सभी चीजों को कटोरी में मिला लें। अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में भरें। कुछ ही देर में आपकी पपीता आइस क्यूब तैयार हो जाएगी। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर चावल और एलोवेरा मास्क लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer