
ऐसा कौन है भला जिसे खूबसूरत और प्यारी स्किन नहीं चाहिए। इसके लिए तरह-तरह के उपाय आजमाए जाते हैं। कई लोग तो इसके लिए मेडिकल वर्ल्ड की हेल्प तक लेने से पीछे नहीं चूकते और जरूरत पड़ने पर दवाओं का भी सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी ब्यूटीफुल स्किन के लिए जितने उपाय आप आजमाते हैं, सब जरूरी नहीं है कि सही ही हो। जी, हां! कई बार ऐसा होता है कि आप अंजाने में ऐसे ब्यूटी मिस्टेक्स कर बैठते हैं, जिससे स्किन को भारी नुकसान होता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही मिस्टेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो स्किन को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप भी इन्हें दोहराने से बचें।
रोजाना स्क्रब करना
स्किन के लिए स्क्रब करना जरूरी होता है। इससे स्किन में लगी गंदगी गहराई से साफ हो जाती है, जिससे चेहरे पर कील-मुंहासों की समस्या खत्म होती है। लेकिन अगर आप रोजाना अपने फेस को स्क्रब करते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि स्किन को रोजाना स्क्रब करना जरा भी सही नहीं होता है। रोजाना स्क्रब करने से स्किन धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है, स्किन में रेडनेस नजर आने लगती है। अगर आप स्किन सेंसिटिव है, तो स्किन में छोटे छोटे लाल लाल दाने हो सकते हैं, जिनमें आपको जलन का अहसास भी हो सकता है। यही नहीं, रेग्युलर स्क्रब करने से स्किन का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है।
इसे भी पढ़ें : ज्यादा स्क्रब करने से स्किन को हो सकते हैं ये 5 नुकसान
मेकअप रिमूव न करना
मेकअप करने के बाद आपको अंदर से खुशी का अहसास होता होगा। आखिर हो भी क्यों न? मेकअप के बाद आप बहुत खूबसूरत और हसीन नजर आती हैं। लेकिन एक टाइम लिमिट के बाद मेकअप रिमूव कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने की वजह से मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर चिपका रहता है, जिससे स्किन डैमेज होती है। लंबे समय के लिए मेकअप लगाए रखने की वजह से चेहरे पर दाने, कील-मुंहासे जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप रिमूव नहीं करते हैं, तो मेकअप प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को क्षति पहुंचा सकते हैं और आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं।
मेकअप ब्रश क्लीन न करना
जितना जरूरी अपने चेहरे से मेकअप को रिमूव करना हाेता है, उतना ही जरूरी मेकअप करने के लिए जिस ब्रश का यूज कर रहे हैं, उसे क्लीन करना भी होता है। दरअसल, महिलाएं मेकअप करते समय जो सबसे कॉमन मिस्टेक करती हैं, वह है मेकअप ब्रश को नियमित तौर पर साफ न करना। आपको बता दें कि अगर आप ब्रश क्लीन नहीं करती हैं, तो इससे ब्रश में पहले से ही मेकअप प्रोडक्ट लगा रहता है। इसी प्रोडक्ट के साथ जब आप नए सिरे से ब्रश में मेकअप प्रोडक्ट का यूज करती हैं, तो वह अच्छी तरह स्किन में ब्लेंड नहीं होता है। कई बार ऐसे ब्रश के यूज करने की वजह से स्किन में इंफेक्शन की प्रॉब्लम भी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें : मेकअप हटाने के लिए यूज करें बादाम का तेल
स्किन प्रोडक्ट चेक न करना
आमतौर पर मेकअप बहुत एक-दो महीने में खत्म नहीं होते हैं बल्कि कई महीनों तक बिना खराब हुए चलते हैं। यही वजह है कि अक्सर महिलाएं अपने स्किन प्रोडक्ट को यूज करने से पहले एक बार भी उसकी एक्सरपायरी डेट चेक नहीं करती हैं। आपको बता दें कि एक्सपायर्ड स्किन प्रोडक्ट यूज करने से स्किन को नुकसान हो सकता है। एक्सपर्ट की मानें, तो अगर आप एक्सपायर्ड स्किन प्रोडक्ट यूज कर रही हैं, तो यह आपकी स्किन के साथ मिलकर रिएक्ट कर सकती है, जिससे चेहरे पर दाने, जलन जैसी समस्या हो सकती है।