Doctor Verified

फटी एड़ियां दूर करने के लिए अपनाएं एक्सफोलिएशन के ये 5 आयुर्वेदिक तरीके, पैर बनेंगे खूबसूरत

पैरों की अगर सही देखभाल न की जाए तो ड्राईनेस और फटी एड़ियों जैसी समस्याएं होने लगती हैं। यहां जानिए, पैरों को एक्सफोलिएट करने के नेचुरल तरीके क्या हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
फटी एड़ियां दूर करने के लिए अपनाएं एक्सफोलिएशन के ये 5 आयुर्वेदिक तरीके, पैर बनेंगे खूबसूरत


पैर हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा हैं लेकिन फिर भी कई लोग पैरों की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। पूरे दिन जब हम काम में बिजी रहते हैं और चलते-फिरते हैं तो पैरों पर पूरे शरीर का दवाब पड़ता है, ऐसे में पैरों में दर्द, सूजन, फटी एड़िया और ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं। बता दें कि पैरों में होने वाली समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं, जैसे लंबे समय तक खड़ा रहना, ज्यादा चलना, सही फुटवियर न पहनना और यहां तक कि मौसम के बदलते प्रभाव भी इन समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, बहुत से लोग पैरों की देखभाल की ओर ध्यान नहीं देते, जिससे इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस लेख में आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा आपको आयुर्वेदिक एक्सफोलिएशन टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने पैरों को सॉफ्ट और हेल्दी बना सकते हैं।

पैरों के लिए आयुर्वेदिक एक्सफोलिएशन के तरीके

1. बेसन और हल्दी उबटन स्क्रब

उबटन एक पारंपरिक भारतीय स्क्रब है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। बेसन और हल्दी का मिश्रण पैरों की मृत त्वचा यानी डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। यह स्क्रब पैरों को न केवल साफ करता है, बल्कि त्वचा को सॉफ्ट भी बनाता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1/2 चम्मच हल्दी डालें और पानी की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे पैरों पर अच्छे से लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर रगड़ते हुए गुनगुने पानी से धो लें। यह स्क्रब पैरों की त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: इसबगोल से बनाएं 5 तरह के बॉडी स्क्रब, इस्तेमाल से निकल जाएंगी डेड स्किन सेल्स

2. समुद्री नमक और नारियल तेल का स्क्रब

समुद्री नमक एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाता है। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो पैरों की त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। यह स्क्रब विशेष रूप से ड्राई त्वचा और फटी एड़ियों के लिए प्रभावी है। 1 चम्मच समुद्री नमक में 2 चम्मच नारियल तेल डालें और फिर दोनों को अच्छे से मिला कर पैरों पर लगाएं और 5-10 मिनट तक रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह स्क्रब पैरों की नमी को बनाए रखता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।

3. चावल का आटा, एलोवेरा और नींबू का पेस्ट

चावल का आटा एक बेहतरीन प्राकृतिक स्क्रब है, जो मृत त्वचा को हटाने के साथ-साथ पैरों को मुलायम भी बनाता है। एलोवेरा और नींबू का मिश्रण त्वचा को गहरी नमी प्रदान करता है और त्वचा को बेहतर बनाता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1/2 चम्मच नींबू का रस डालें। इसे अच्छे से मिला कर पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह स्क्रब पैरों को न केवल निखारता है बल्कि त्वचा को गहरी नमी भी देता है।

Exfoliation

इसे भी पढ़ें: त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए इस्तेमाल करें नाशपाती से बने ये 3 स्क्रब, निकल जाएंगे सारे डेड स्किन सेल्स

4. नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी पेस्ट

नीम पाउडर में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहरी सफाई और पोषण देती है। यह स्क्रब पैरों के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपाय है, जो त्वचा को साफ करता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच नीम पाउडर में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें और फिर पानी की मदद से एक पेस्ट तैयार करें। इसे पैरों पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। यह स्क्रब पैरों की त्वचा को साफ और हेल्दी रखने में सहायक होता है।

5. ओटमील और दूध स्क्रब

ओटमील त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है, वहीं दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को गहरी नमी प्रदान करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। 2 चम्मच ओटमील पाउडर में 1 चम्मच दूध डालें और फिर दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे पैरों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर रगड़ते हुए पानी से धो लें। यह स्क्रब पैरों को डीप मॉइश्चराइज करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।

निष्कर्ष

अगर आप चाहते हैं कि आपके पैर सॉफ्ट और हेल्दी रहें, तो आयुर्वेदिक स्क्रब का नियमित रूप से उपयोग करें। यह प्राकृतिक उपाय न केवल पैरों को निखारते हैं, बल्कि त्वचा को गहरी नमी भी प्रदान करते हैं। इन आयुर्वेदिक स्क्रब को अपने डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में वजन बढ़ने से रोकने के आयुर्वेदिक तरीके, जानें कैसे रहें फिट

Disclaimer