AR Rahman ने बताया 'पिछले महीने हुई थी डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक अटैक की समस्या'

AR Rahman Talks About his Health: एआर रहमान पिछले महीने किस कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। सिंगर ने अस्पताल जाने के पीछे की असल वजह बताई है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
AR Rahman ने बताया 'पिछले महीने हुई थी डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक अटैक की समस्या'


AR Rahman Talks About his Health: पिछले महीने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर रहमान ने अपने फैंस को तब चिंता में डाल दिया था, जब उन्हें किसी हेल्थ से जुड़ी समस्या के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसा बताया जा रहा था कि यात्रा के बाद सिंगर को डिहाइड्रेशन और गर्दन में दर्द की समस्या हो गई थी। वैसे, ये दोनों ही बहुत आम समस्याएं हैं, लेकिन सेहत को ध्यान में रखते हुए एआर रहमान ने अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले कई टेस्ट करवाए थे। इस बारे में बात करते हुए, ऑस्कर विनर एआर रहमान ने अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा किया है। आइए जानते हैं कि पिछले महीने सिंगर को असल में हुआ क्या था?

एआर रहमान ने अस्पताल में भर्ती होने के बारे में क्या कहा- What did AR Rahman Say about being Hospitalized

AR Rehman

एआर रहमान ने इस घटना के बारे में खुलकर बात करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के पीछे की असली वजह बताई है। सिंगर ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाले फैंस और प्रियजनों के मैसेज आए थे। सिंगर के लिए यह एक "मानवीय (Humanizing)" अनुभव था, जिसने उन्हें एहसास कराया कि लोग उनकी कितनी परवाह करते हैं। सिंगर ने बताया कि "मैं फास्टिंग कर रहा था और शाकाहारी भी हो गया था। मुझे गैस्ट्रिक अटैक आया और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने बताया कि लोगों से इतने सारे रिकवरी के मैसेज प्राप्त करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि वे चाहते हैं कि मैं जीवित रहूं।"

इसे भी पढ़ें- खाली पेट गैस बनने पर महसूस हो सकते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज

गैस्ट्रिक अटैक क्या है?- What is a Gastric Attack

गैस्ट्रिक अटैक एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें पेट में तेज दर्द, मिचली, उल्टी और अन्य लक्षण शामिल हो सकते हैं। यह आमतौर पर पेट के एसिड के बढ़ने की वजह से होता है। यह पेट की परत को नुकसान पहुंचाता है। आसान शब्दों में इस स्थिति को आप पेट में बनने वाली गैस की समस्या के रूप में देख सकते हैं।

गैस्ट्रिक अटैक के लक्षण

  • पेट में दर्द या ऐंठन
  • डकार आना
  • पेट फूलना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • सीने में जलन

एआर रहमान ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की- AR Rahman Also Discussed His Personal Life

सिंगर ने बताया कि "मैंने अपने उतार-चढ़ाव का सामना किया। हममें से हर एक के पास एक विशेष गुण है - वे अपने घर में एक सुपरहीरो हैं। लेकिन मुझे मेरे फैंस ने सुपरहीरो बनाया है। यही वजह है कि मैंने अपने आने वाले टूर का नाम 'वंडरमेंट' रखा है, क्योंकि यह आश्चर्य की बात है कि मुझे लोगों से इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है।"

बता दें कि पिछले साल, सायरा बानो ने अपनी शादी के 29 साल बाद एआर रहमान से अलग होने की घोषणा की थी। उनके बयान में लिखा था कि "शादी के कई सालों बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव (Emotional Stress) के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, कपल ने पाया कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है, जिसे दोनों में से कोई भी ठीक नहीं कर पा रहा है।"

इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट गैस बनने के पीछे हो सकते हैं ये 8 कारण, बचाव के लिए डॉक्टर से जानें उपाय

बता दें कि पहले बीच में ऐसी अफवाहें थीं कि रहमान सीने में दर्द के कारण अस्पताल में जा रहे हैं। हालांकि, उनकी टीम ने रिपोर्टों का खंडन किया और कहा, "यह झूठी खबर फैल रही है। रहमान अस्पताल गए थे, क्योंकि उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था और यात्रा की वजह से गर्दन में दर्द हो रहा था।

Read Next

17 अप्रैल 2025 Health Rashifal: कर्क राशि वालों को आज हो सकता है तनाव, जानें क्या कहता है आपका राशिफल

Disclaimer