Expert

प्रेग्नेंसी में क्रेविंग हो तो खाएं आंवले का मुरब्बा, खुद एक्सपर्ट ने बताए हैं इन्हें खाने के फायदे

Amla murabba khane ke fayde: आंवले का मुरब्बा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन, प्रेग्नेंसी में इसे खाना उतना ही फायदेमंद है। जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में क्रेविंग हो तो खाएं आंवले का मुरब्बा, खुद एक्सपर्ट ने बताए हैं इन्हें खाने के फायदे

Amla murabba khane ke fayde: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अक्सर क्रेविंग होती है और तरह-तरह की चोजों का खाने का मन होता है। लेकिन, इस दौरान डाइट में उन चीजों को शामिल करना चाहिए जो कि भूख व क्रेविंग को शांत करने के साथ होने वाली मां की सेहत के लिए भी फायदेमंद हो। जैसे कि आज हम बात करेंगे आंवले के मुरब्बे की जिसे खाने से मीठे और खट्टे, दोनों की क्रेविंग कम होती है। लेकिन, क्या आंवले का मुरब्बा सेहत के लिए फायदेमंद भी है? जानते हैं इस बारे में Dr Saurish Hegde, MD(Community Medicine), Public Health Specialist, Author, Founder of Food chain campain से।

प्रेग्नेंसी में आंवले का मुरब्बा खाने के फायदे-Amla murabba benefits in pregnancy in Hindi

भारतीय आंवला विटामिन सी, विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट और बहुत सारे खनिजों से भरपूर होता है। यह उष्णकटिबंधीय जलवायु में बढ़ता है, जहां उपजाऊ मिट्टी और पानी उपलब्ध होता है। यह मानव शरीर के लिए बहुत लाभकारी है, खासकर गर्भावस्था के दौरान। यह भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है, इसमें फाइबर होते हैं जो मल त्याग को बढ़ावा देते हैं, यह पाचन एंजाइमों को भी उत्तेजित करता है जो भोजन को बहुत तेजी से तोड़ते हैं।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मां की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह आसानी से उपलब्ध है और स्थानीय रूप से उगाया जाता है। गर्भावस्था एक बहुत ही नाजुक स्थिति है जिसमें महिला को कई संक्रमणों और दुर्घटनाओं का खतरा होता है। इसलिए उनके आहार को बहुत पौष्टिक रखना बहुत महत्वपूर्ण है।मुरब्बा उनके दैनिक आहार के लिए बहुत प्रभावी पूरक है।

Amla murabba benefits

प्रेग्नेंसी में आंवले का मुरब्बा खाने के अन्य फायदे

मां और बच्चे दोनों को मिलता है विटामिन सी

प्रेग्नेंसी में आंवले का मुरब्बा खाने से मां और बच्चे दोनों को विटामिन सी मिलता है। विटामिन सी जहां इम्यूनिटी बढ़ता है और मौसमी संक्रमण से बचाता है वहीं यह आयरन के अवशोषण बढ़ाता है और इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में रोज खाएं आंवले का मुरब्बा, सेहत को मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार

प्रेग्नेंसी में आंवले का मुरब्बा खाने के कई फायदे हैं जिसमें से एक फायदा यह है कि यह कब्ज और एसिडिटी को कम करने के साथ पाचन क्रिया को तेज करने में मददगार है। इसके अलावा यह बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है जिससे प्रेग्नेंसी में होने वाली कब्ज की समस्या से बचाव होता है।

भ्रूण के विकास में सहायक

आंवले के मुरब्बे में कई विटामिन और खनिज होते हैं जो भ्रूण के विकास में मदद करते हैं। इसका विटामिन सी कोलेजन के निर्माण को बढ़ावा देता है, जो हड्डियों और त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसके सेवन से कैल्शियम और फास्फोरस की बढ़ोतरी होती है जो भ्रूण की हड्डियों के विकास में मददगार है।

सूजन को कम करता है

प्रग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाएं सूजन से गुजरती हैं। ऐसे में आंवले का मुरब्बा अपने सूजन-रोधी गुणों के कारण सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। दरअसल, गर्भावस्था के दौरान सूजन से प्रीक्लेम्पसिया और जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा भी होता है। ऐसे में आंवले का मुरब्बा खाना फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: Ambla/Amla Murabba: आंवले के मुरब्बे से सेहत को होते हैं ये 10 फायदे, जानते हैं इसके नुकसान भी

प्रेग्नेंसी में आंवले का मुरब्बा कितना खाएं?

हालांकि, इसके कोई ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं हैं, लेकिन संयम ही महत्वपूर्ण है। इसे सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए, जैसे कि ज्यादा से ज्यादा दिन में 4-5 से आंवले का मुरब्बा खाएं और इससे ज्यादा खाने से बचें। अगर आप इससे ज्यादा खाएंगे तो एसिडिटी और पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं जो कि परेशानी की वजह बन सकता है। इसलिए अगर आप आंवले का मुरब्बा खा भी रहे हैं तो संतुलित मात्रा में खाएं ताकि आपको कोई नुकसान न हो।

इसके अलावा प्रेग्नेंसी में आपको कुछ भी खाने से पहले अपने एक्सपर्ट से बात कर लेनी चाहिए और उसी के बाद अपनी डाइट में बदलाव करना चाहिए। हालांकि, कम मात्रा में कुछ भी खाना नुकसानदेह नहीं है फिर भी हर किसी का शरीर अलग होता है और हर किसी के लिए हर चीज खाना सही नहीं है। इसलिए पहले एक्सपर्ट से बात करें और फिर आंवले के मुरब्बे का सेवन करें। प्रेग्नेंसी एक नाजुक स्थिति है जिसमें अपने मन से कुछ भी खाने पीने से बचें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या हम गर्भावस्था के दौरान आंवला खा सकते हैं?

    प्रेग्नेंसी में आंवला खाने के कई फायदे हैं। सबसे पहले तो यह विटामिन सी से भरपूर फल आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ कई बीमारियों से बचाव में मददगार है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी में आंवला खाना डाइजेशन को तेज करने में मददगार है।
  • गर्भवती महिला को कौन सा जूस पीना चाहिए?

    गर्भवती महिला को गाजर का जूस, मौसमी जूस, संतरे का जूस या आंवले का जूस पीना चाहिए। इसके अलावा आप सेब का जूस और आम का जूस पी सकते हैं। 
  • गर्भवती महिला को कौन सा फल नहीं खाना चाहिए? 

    गर्भवती महिला को पपीता और अनानास खाने से बचना चाहिए। इसके गर्भपात का खतरा बढ़ता है। इसलिए अलावा आप अपने डॉक्टर से पूछकर भी तमाम फलों का सेवन कर सकते हैं।

 

 

 

Read Next

प्रेग्नेंसी में कौन सा साग नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 09, 2025 16:47 IST

    Published By : Anurag Gupta

TAGS