Parkinson Disease Early Symptoms: आजकल अनियमित जीवनशैली और अनेहेल्दी डाइट लेने से लोगों में पेट से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। पेट ठीक नहीं रहना शरीर के लिए कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। इससे सीने में जलन, गैस और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं लंबे समय तक रहती हैं। ऐसी स्थिति पार्किंसन का संकेत हो सकती है। हाल ही में जर्नल सेलेब्रल कॉर्टेक्स (journal Cerebral Cortex) में छपी एक स्टडी के मुताबिक लंबे समय तक पेट से जुड़ी समस्याएं रहना पार्किंसन की बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है।
वैज्ञानिकों ने किया दावा
स्टडी में वैज्ञानिकों ने किया दावा किया है कि अगर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (GI) ट्रेक्ट की उपरी परत अगर डैमेज हो जाती है तो ऐसे में पार्किंसन डिजीज होने का खतरा 76 फीसदी तक ज्यादा रहता है। स्टडी के मुताबिक ऐसे में न्योरोलॉजिकल डिसऑर्डर केवल ब्रेन में ही नहीं, बल्कि पेट में भी हो सकता है। पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, अपच के साथ ही खाना निगलने में कठिनाई होना भी पार्किंसन डिजीज का एक शुरुआती लक्षण है।
इसे भी पढ़ें - Parkinson's Treatment: पार्किंसन रोग का इलाज कैसे किया जाता है? डॉक्टर से जानें
10 हजार से ज्यादा लोगों पर हुई स्टडी
वैज्ञानिकों ने पार्किंसन और पेट से जुड़ी समस्याओं के बीच के संबंध को जानने के लिए स्टडी में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को शामिल किया। स्टडी में ऐसे लोगों को लिया गया, जिन्होंने पहले से ही एंडोस्कोपी कराई थी। 5 सालों तक इन लोगों पर करीब से नजर रखी गई, जिसके बाद यह देखा गया कि पेट से जुड़ी समस्याएं होने पर पार्किंसन डिजीज का जोखिम 76 फीसदी तक बढ़ जाता है।
पार्किंसन डिजीज के शुरुआती लक्षण (Parkinson disease early symptoms)
- पार्किंसन डिजीज की शुरुआत में कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- पार्किंसन डिजीज की शुरुआत में आपके सूंघने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
- ऐसे में मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है।
- पार्किंसन डिजीज की शुरुआत में आपके पोश्चर मेनटेन करने में कठिनाई हो सकती है।
- ऐस में आपको लिखने, पढ़ने और सोने में कठिनाई महसूस हो सकती है।