आंवला फेस पैक से पाएं बेदाग निखरी त्वचा, रेगुलर इस्तेमाल से दूर होंगी चेहरे की ये 5 समस्याएं

Amla Face Pack at Home:  आंवला सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। आप चेहरे में निखार लाने के लिए आंवला फेस पैक लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंवला फेस पैक से पाएं बेदाग निखरी त्वचा, रेगुलर इस्तेमाल से दूर होंगी चेहरे की ये 5 समस्याएं


Amla Face Pack for Skin Whitening: सेहत के लिए आप आंवले के फायदे तो जानते ही होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं आंवला त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जी हां, चेहरे पर आंवले से बना फेस पैक (Amla Benefits for Skin) लगाने से त्वचा पर निखार आता है, त्वचा खूबसूरत बनती है। आंवले में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, तो चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां कम करके स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin) बनाते हैं। आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, साथ ही अपने स्किन केयर रूटीन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आंवला फेस पैक के फायदे और इसे बनाने के तरीके के बारे में (Amla Face Pack Benefits)-

amla face pack

कैसे बनाएं आंवला फेस पैक (How to Make Amla Face Pack)

  • आप घर पर ही आंवला फेस पैक (Amla Face Pack at Home) आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको आंवला पाउडर, दही और शहद की जरूरत पड़ेगी। 
  • आंवला फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में आंवला पाउडर (Amla Face Pack Homemade) लें।
  • अब इसमें दही, शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार आंवला फेस पैक (Amla Face Pack) को चेहरे, गर्दन पर लगाएं। 
  • 15-20 मिनट बाद त्वचा को अच्छी तरह से धो लें।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए आप आंवला फेस पैक (Amla Face Pack Benefits in Hindi) को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। 
  • अगर आपकी सेंसिटिव, एक्ने प्रोन स्किन है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही आंवला फेस पैक का इस्तेमाल करें। 

आंवला फेस पैक के फायदे (Amla Face Pack Benefits in Hindi)

आंवला विटामिन ए, विटामिन सी से भरपूर होता है। ये दोनों ही विटामिन त्वचा (Amla Benefits for Skin) के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में चेहरे पर आंवला फेस पैक लगाने से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती हैं। जानें आंवला फेस पैक के फायदे (Amla Powder Face Pack Benefits)-

1. चेहरे की सफाई करें आंवला फेस पैक

आंवला चेहरे की गहराई से सफाई करने में कारगर है। आंवला फेस पैक (Amla Face Pack Benefits) लगाने से स्किन में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं, साथ ही त्वचा की अच्छे से सफाई भी होती है। आंवला त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है (Amla Face Pack for Skin Whitening)।

इसे भी पढ़ें - चेहरे पर रातभर हल्दी लगाए रखने से दूर होती हैं ये 6 समस्याएं, जानें कैसे करें इस्तेमाल

dry skin

2. एक्ने दूर करे आंवला फेस पैक (How to Use Amla Powder for Acne)

आंवला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका फेस पैक लगाने से चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स जल्दी से नहीं होते हैं। साथ ही दही भी मुहांसों को ठीक करने में सहायक (Amla Face Pack for Acne) होता है।

3. त्वचा को मुलायम बनाए आंवला फेस पैक (Amla Powder Face Pack for Dry Skin)

आंवला फेस पैक यूज करने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग बनती है। इस फेस पैक में मौजूद शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है, त्वचा हाइड्रेटेड बनती है। साथ ही त्वचा का पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है। आंवला फेस पैक ड्राय स्किन की समस्या भी दूर करता है। 

इसे भी पढ़ें - पानी में हल्दी डालकर नहाने से आता है त्वचा पर निखार, दूर होती हैं त्वचा की ये 4 समस्याएं

4. स्किन इंफेक्शन से बचाए आंवला फेस पैक

आंवला एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में आंवला फेस पैक लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। आंवला फेस पैक त्वचा को इंफेक्शन से भी बचाता (Amla Skin Infection) है। आंवला फेस पैक लगाने से त्वचा में निखार (Amla Face Pack for Skin Whitening) भी आता है। 

5. झुर्रियों से छुटकारा दिलाए आंवला फेस पैक 

आंवला फेस पैक (Amla Powder Benefits for Skin) त्वचा की बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में फायदेमंद होता है। आंवला लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होती हैं, साथ ही फाइन लाइंस की समस्या भी ठीक होती है। झुर्रियों को कम करने के लिए आप आंवला फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंवला फेस पैक (Amla Face Pack Benefits in Hindi) त्वचा में निखार लाता है, झुर्रियों को दूर करने में भी सहायता करता है। इसके साथ ही आंवला फेस पैक लगाने से मुहांसों की समस्या भी दूर होती हैं। लेकिन चेहरे पर आंवला फेस पैक लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका यूज करें। 

(images source: Freepik)

Read Next

हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं ये 5 इंग्रीडिएंट्स, कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट लें तो जरूर चेक करें

Disclaimer