एग्जिमा से पीड़ित हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज के तरीके

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में एग्जिमा से पीड़ित होने को खुलासा किया है। चलिए जानते हैं इस बीमारी के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
एग्जिमा से पीड़ित हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जानें इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज के तरीके


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बिग बी के नाती ने बताया कि वे एक स्किन कंडीशन (एग्जिमा) से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बीमारी की वजह से न सिर्फ लो बल्कि दुखी भी महसूस करते हैं। फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाले अगस्त्य ने कहा कि वे फिल्म की शूटिंग के दौरान इस बीमारी को बताने में काफी इनसिक्योर थे। चलिए जानते हैं इस बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज के तरीकों के बारे में। 

क्या है एग्जिमा? 

एग्जिमा स्किन से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर चकत्ते निकल जाते हैं। इस स्थिति में आपको त्वचा पर बार-बार खुजली महसूस होती है। ऐसे में त्वचा पर लालिमा आने के साथ ही हल्के लाल रंग के दाने भी निकल सकते हैं। यह चकत्ते शरीर के किसी भी हिस्से में दिख सकते हैं। एग्जिमा के कई प्रकार हो सकते हैं, जिसमें आपको अलग-अलग लक्षण देखने को मिल सकते हैं। यह एक तरह का डर्मेटाइटिस का प्रकार है, जिसमें कई बार त्वचा में काफी तेजी से खुजली और जलन महसूस हो सकती है।

एग्जिमा के कारण 

  • एग्जिमा होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। 
  • कई बार इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी या फिर इम्यूनिटी कमजोर होने से भी एग्जिमा की समस्या हो सकती है। 
  • कुछ लोगों में यह समस्या अनुवांशिक भी हो सकती है। 
  • कई बार इमोश्नल व्यवहार में बदलाव आने या फिर ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी यह समस्या हो सकती है। 
  • खराब खानपान और मोटापा भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है। 

एग्जिमा के लक्षण 

  • एग्जिमा होने पर त्वचा पर सूजन, खुजली या फिर रैशेज हो सकते हैं। 
  • एग्जिमा होने पर त्वचा पर पैचेज पड़ना या फिर त्वचा के रंग में बदलाव जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • त्वचा पर बड़े दाग दिखने के साथ ही ड्राईनेस भी आ सकती है। 
  • कई बार स्किन पर पपड़ी पड़ना भी एग्जिमा की ओर इशारा हो सकता है। 

एग्जिमा के इलाज का तरीका 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मेडिकल में एग्जिमा का कोई संभव इलाज नहीं है, लेकिन कुछ दवाओं और थेरेपी को देकर इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोटापे को कम करने के अलावां खानपान और शराब पीने की आदत को कंट्रोल करने की जरूरत होती है। 

Read Next

Zerodha के CEO नितिन कामत को आया था हल्का स्ट्रोक, जानें किन लक्षणों का करना पड़ा सामना?

Disclaimer