अमिताभ, रजनीकांत और प्रियंका समेत कई कलाकारों ने मिलकर बनाई शॉर्ट फिल्म, कहा 'घर में रहो, सुरक्षित रहो'

शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', जो कोरोनावायरस के लेकर जागरूकता फैलाती है, सोमवार को सोनी टीवी पर रिलीज हुई और तब से यह ट्रेंड कर रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अमिताभ, रजनीकांत और प्रियंका समेत कई कलाकारों ने मिलकर बनाई शॉर्ट फिल्म, कहा 'घर में रहो, सुरक्षित रहो'

कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट खड़ा है और हर कोई इस संकटकाल में अपने तरफ से सहयोग देने की कोशिश कर रहा है। देश का आम नागरिक हो या कोई नेता या अभिनेता, देश में हर किसी की कोशिश है कि कोरोनावायरस से होने वाली मुश्किलों को कैसे भी करके कम किया जाए। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स लगातार देश के लोगों के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। एक तरफ जहां वो लोगों को बीमारी से बचने के लिए घर में रहने को प्रोत्साहित कर रहे हैं, तो कभी हाथ धोने और सफाई के मुहिमों के जरिए लोगों को जागरूक बना रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी की एक शॉर्ट फिल्म सामने आई है। इस शॉर्ट फिल्म को इस सभी कलाकारों ने मिलकर, सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ बनाया है। 

insideamitabhandalia

दिहाड़ी मजदूरों के लिए अभिनेताओं ने एक साथ बढ़ाया हाथ

अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस को लेकर शुरू से ही लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिएटिव ढंग से काम कर रहे हैं। अब उन्होंने एक और बेहद क्रिएटिव काम किया है, जिसमें उनके साथ कई सारे फेमस एक्टरों ने भी साथ निभाया है। दरअसल उन्होंने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े स्केल पर दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाया है। इस फिल्म से आई कमाई से अमिताभ, सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर 1 लाख दि‍हाड़ी मजदूरों को राशन देंगे। सोनी पिक्चर नेटवर्क ने स्टेमेंट जारी कर कहा है देश में इस समय जिस प्रकार के हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अमिताभ बच्चन की मुहिम ''WE ARE ONE'' को सोनी पिक्चर नेटर्वक और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करता है और एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने भर का राशन देने की घोषणा करता है।

इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने इलाहाबादी स्टाइल में बताया कोरोना वायरस को रोकने का तरीका, देखें वीडियो और जानें बचाव के तरीके

शॉर्ट फिल्म में अमिताभ का संदेश

यह शॉर्ट फिल्म शुरुआत अमिताभ के कोले चश्मे को ढ़ूंढने के साथ शुरू होती है। तभी दलजीत दोसांझ उनकी मदद के लिए आते हैं और कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर के पास जाते हैं और उन्हें जगाते हैं, तो वो कहते हैं कि मैं सो रहा हूं...।' इसी तरह सभी कलाकार  तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी सभी अपनी-अपनी भाषाओं में बात करते हुए बिग बी का काला चश्मा ढंढूने में लग जाते हैं। अंत में ये चश्मा आलिया भट्ट के पास मिलता है। फिर उस चश्मे को प्रियंका चोपड़ा बिग बी को देती हैं। वह पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए? तब जाके अभिताभ इस पर बोलते हैं, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पड़ा रहेगा, तो फिर खो जाएगा। अंत में बिग बी दर्शकों से कहते हैं, 'हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।' 

insideamitabhandjanikant

Loading...

इसे भी पढ़ें : Covid 19: क्या10 सेकेंड तक बिना खांसे-छीकें सांस रोकने से नहीं होगा कोरोना? जानें सिर्फ खांसी ही कोरोना नहीं

इसके बाद बिग बी फिल्म में दिहाड़ी मजदूरों की बात करते हुए कहते हैं कि, 'इस फिल्म को बनाने का एक और कारण भी है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार की तरह हैं। पर हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है, जो हमारे साथ काम करता है और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं। अब इस प्रयोजन से जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।'

Read more articles on Miscellaneous in Hindi 

Read Next

World Health Day 2020: बच्चों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने वाली 'बोट एंबुलेंस' सिर्फ नाव नहीं, एक मिशन है

Disclaimer