Doctor Verified

फिटकरी का भस्म खाने के क्या फायदे हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें

आयुर्वेद में फिटकरी की भस्म को भी काफी फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं फिटकरी भस्म के क्या फायदे हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटकरी का भस्म खाने के क्या फायदे हैं? आयुर्वेदाचार्य से जानें


फिटकरी, जिसे इंग्लिश में Alum के नाम से जाना जाता है, एक केमिकल कंपाउंड है, जो आमतौर पर पानी को साफ करने, स्किन केयर और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में भी फिटकरी का उपयोग सदियों से जड़ी-बूटी और आयुर्वेदिक दवा के रूप में किया जा रहा है। लेकिन, क्या आपको पता है आयुर्वेद में फिटकरी की भस्म को भी काफी फायदेमंद माना जाता है। फिटकरी की भस्म को आयुर्वेद में स्फटिका भस्म भी कहा जाता है, जो आंतरिक इस्तेमाल और गंभीर बीमारियों में भी फायदेमंद होता है। आइए हरियाणा के सिरसा में स्थित रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं कि फिटकरी के भस्म के क्या फायदे हैं?

फिटकरी भस्म के फायदे - Fitkari Bhasma Ke Fayde in Hindi

आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार फिटकरी ही नहीं इसकी भस्म भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है, जिसे खाने और उपयोग करने से कई तरह की समस्याएं और रोगों को दूर करने में मदद मिल सकती है।

1. बुखार में फायदेमंद

फिटकरी के भस्म में रक्त शोधक, कफ नाशक और विषनाशक गुण पाए जाते हैं, जो बुखार, मलेरिया, प्लेग जैसी बीमारियों में काफी फायदेमंद माना जाता है। बता दें कि मलेरिया में लाल फिटकरी भस्म को मिश्री के साथ खाने से बुखार आने से एक घंटा पहले देने पर राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या पुरुषों के प्राइवेट पार्ट के लिए फायदेमंद है फिटकरी? जानें डॉक्टर से

2. ब्लीडिंग या व्हाइट डिस्चार्ज

महिलाओं के लिए भी फिटकरी की भस्म काफी फायदेमंद मानी जाती है। इसका सेवन ब्लीडिंग और व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या में फायदेमंद होता है, जो वजाइनल डिस्चार्ज या ब्लीडिंग को भी कंट्रोल करता है।

Fitkari Bhasma Ke Fayde

3. मुंह के छाले

फिटकरी की भस्म का उपयोग मुंह के छालों से राहत दिलाने में भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंह के छालों को जल्दी ठीद करने और दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। मुंह के छाले से राहत पाने के लिए आप फिटकरी पाउडर को पानी या शहद के साथ मिलाकर छाले पर लगाने से फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या ढीली वजाइना के टाइटनिंग के लिए कारगर है फिटकरी? जानें डॉक्टर से

4. बालों का झड़ना रोके

आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, फिटकरी के भस्म का उपयोग हेयर फॉल को रोकने के लिए भी किया जाता है। फिटकरी में मौजूद एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को स्वस्थ रखने और बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आप फिटकरी की भस्म का इस्तेमाल पानी में घोलकर स्कैल्प पर मसाज करें और फिर उसके बाद शैम्पू से बाल धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

निष्कर्ष

आयुर्वेद में फिटकरी की भस्म एक पावरफूल औषधि है। इसका उपयोग बुखार, व्हाइट डिस्चार्ज, ब्लीडिंग, मुंह के छाले और झड़ते बालों की समस्या दूर करने में काफी उपयोगी माना जाता है। लेकिन, अगर आप पहली बार इस भस्म का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से कंसल्ट कर लें।
Image Credit: Freepik

Read Next

खाली पेट फल खाना चाहिए या नहीं? आयुर्वेदाचार्य से जानें

Disclaimer

TAGS