Doctor Verified

क्या फिटकरी लगाने से पिंपल और एक्ने साफ हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें

Can alum remove pimples: कई लोग चेहरे के पिंपल हटाने के लिए फिटकरी चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन क्या फिटकरी वाकई एक्ने-पिंपल की समस्या कंट्रोल करती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फिटकरी लगाने से पिंपल और एक्ने साफ हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें


How long to leave alum on face: अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़ी आदते एक्ने-पिंपल की वजह बन सकती हैं। इसके अलावा, त्वचा की देखभाल न करना भी एक्ने की समस्या को बढ़ा सकता है। त्वचा की साफ-सफाई न करने से सीबम प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इस कारण स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं और एक्ने-पिंपल निकल सकते हैं। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कई लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। हल्दी-चंदन का पेस्ट, नीम का टोनर और पुदीने के पानी से चेहरा धोने जैसे नुस्खे अपनाते हैं। इसी तरह कई लोग पिंपल-एक्ने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। इसे चेहरे पर रगड़े हैं या इसके पानी से चेहरा धोते हैं। लेकिन क्या फिटकरी लगाने से पिंपल और एक्ने हटते हैं? क्या यह वाकई त्वचा के लिए फायदेमंद होती है? इस बारे में जानने के लिए हमने साकेत स्थित पीएसआरआई हॉस्पिटल की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ भावुक धीर से बात की।

1 (91)

क्या फिटकरी लगाने से पिंपल और एक्ने कम होते हैं? Does Applying Alum Remove Pimples and Acne

घरेलू नुस्खों में फिटकरी चेहरे के लिए लंबे समय से इस्तेमाल की जा रही है। लेकिन इसे चेहरे पर सीधी तौर पर इस्तेमाल करने से फायदे के बजाय त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक एक्ने-पिंपल कम करने में फिटकरी फायदेमंद नहीं होती है। इससे एक्ने-पिंपल सूख सकते हैं लेकिन पूरी तरह हटते नहीं है। अब तक कोई भी वैज्ञानिक या मेडिकल स्टडी सामने नहीं आई है, जो फिटकरी से पिंपल या एक्ने का इलाज करने का दावा करती है।

इसे भी पढ़ें- एक्ने-पिंपल्स से छुटकारा दिलाते हैं शहद और दालचीनी, इस तरह प्रयोग करने से जल्द दूर होगी समस्या

एक्ने-पिंपल पर फिटकरी लगाना कैसे नुकसानदायक होता है? Side Effects of Alum For Acne Pimples

एक्सपर्ट के मुताबिक एक्ने-पिंपल के दौरान त्वचा पहले से सेंसिटिव होती है। ऐसे में अगर इसे चेहरे पर लगाया जाए तो इन परेशानियों को झेलना पड़ सकता है-

स्किन में जलन और खुजली होना- Skin Irritation and Itching

फिटकरी में पाए जाने वाले कंपाउंड त्वचा में जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं। एक्ने-पिंपल होने पर स्किन सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में फिटकरी चेहरे पर लगाने से स्किन में जलन और खुजली हो सकती है।

स्किन में लालिमा या सूजन होना- Redness and Inflammation

फिटकरी के इस्तेमाल से स्किन में रेडनेस और सूजन भी हो सकती है। इसमें मौजूद कंपाउंड स्किन में इंफ्लेमेशन कर सकते हैं। इससे स्किन में लालिमा या सूजन की समस्या बढ़ने लगती है। इसके कारण स्किन एलर्जी और इंफेक्शन भी हो सकता है। साथ ही, समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर झुर्रियों के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से

स्किन में ड्राईनेस बढ़ना- Skin Dryness

फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट होते हैं जो स्किन को बहुत ज्यादा ड्राई कर सकते हैं। इससे स्किन में मौजूद नेचुरल ऑयल कम हो जाता है और स्किन को नुकसान होता है। इससे स्किन बैरियर वीक हो जाता है और स्किन ओवर ड्राई हो सकती है।

स्किन बर्न होने का खतरा- Skin burn

फिटकरी के गलत इस्तेमाल से स्किन में केमिकल बर्न या पीलिंग जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। खासतौर पर जब इसे त्वचा पर सीधे रगड़ लिया जाता है या लंबे समय तक लगा रहने दिया जाता है। इस कारण यह स्किन बर्न का कारण बन सकता है।

एक्सपर्ट की सलाह

अगर आपको बार-बार पिंपल या एक्ने हो रहे हैं, तो यह केवल बाहरी गंदगी या बैक्टीरिया की वजह से नहीं होता। ऐसे में हार्मोनल इशुज, ऑयली स्किन, या अनहेल्दी डाइट जैसे कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से डायग्नोसिस और इलाज करवाना जरूरी है। क्योंकि बिना सोचे-समझें कोई भी चीज चेहरे पर लगाने से साइड इफेक्ट्स का खतरा भी हो सकता है।

निष्कर्ष

एक्सपर्ट के मुताबिक एक्ने-पिंपल पर फिटकरी नहीं लगानी चाहिए। इसमें कई एक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं, जो साइड इफेक्ट्स भी कर सकते हैं। इन समस्याओं में चेहरे पर फिटकरी लगाने से परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी लेने के लिए एक्सपर्ट से बात करें। लेख में भी दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • पिंपल्स पर फिटकरी लगाने से क्या होता है?

    एक्ने-पिंपल होने पर स्किन सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में फिटकरी चेहरे पर लगाने से स्किन में जलन और खुजली हो सकती है। फिटकरी के गलत इस्तेमाल से स्किन में केमिकल बर्न या पीलिंग जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। 
  • क्या हम रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं?

    रोजाना चेहरे पर फिटकरी नहीं लगानी चाहिए। इसे डॉक्टर की सलाह पर ही चेहरे पर लगाना चाहिए। क्योंकि रोजाना चेहरे पर लगाने से स्किन ओवरड्राई हो सकती है। ऐसे में त्वचा में खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 
  • फिटकरी के साइड इफेक्ट क्या हैं?

    फिटकरी चेहरे पर लगाने खुजली, जलन और एलर्जी हो सकती है। इसके कारण स्किन ओवरड्राई हो सकती है और स्किन बर्न का खतरा भी हो सकता है। अगर इसके कण आंखों में जलन और खुजली हो सकती है। 

 

 

 

Read Next

गर्दन में कट-कट की आवाज आने का क्या कारण है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS