Aloe Vera Butter: बालों में कंडीशनर तो चेहरे पर मॉइश्‍चराइज का काम करता है एलोवेरा बटर, जानें बनाने का तरीका

Aloe Vera Butter Benefits: एलोवेरा बटर आपके बालों और त्‍वचा के लिए एक इंस्‍टेंट नुस्‍खा है। यह एलोवेरा जेल और शीया बटर के साथ बनता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Aloe Vera Butter: बालों में कंडीशनर तो चेहरे पर मॉइश्‍चराइज का काम करता है एलोवेरा बटर, जानें बनाने का तरीका

जब आपकी स्किनकेयर और हेयर केयर की बात आती है, जो एलोवेरा दोनों एक लिए एक महान घटक है। एलोवरेा की पत्तियों से निकलने वाला जेल आपकी त्‍वचा से लेकर बालों की समस्‍याओं को दूर करने और उन्‍हें हेल्‍दी बनाने में मदद करता है। मुं‍हासों की समस्‍या हो या फिर इंफ्लेमेशन को कम करने की बात, एलोवेरा जेल आपकी कई समस्‍याओं में मदद कर सकता है। त्‍वचा को हाइड्रेट रखने, पिंपल फ्री स्किन पाने, झाइयों और रेडनेस को दूर करने में भी एलोवेरा मदद कर सकता है। यही वजह है कि एलोवेरा जेल के साथ आपके कई होममेड फेस मास्‍क बनाए जाते हैं। लेकिन क्‍या कभी आपने एलोवेरा बटर के बारे में सुना है? शायद कम लोगों ने सुना होगा और यदि आपने पहले इसके बारे में सुना है, या इसका उपयोग किया है, तो बढ़िया है। लेकिन यहां हम बता रहे हैं कि आप एलोवेरा बटर को घर में कैसे बना सकते हैं। 

क्‍या है एलोवेरा बटर 

Aloe Vera Butter Benefits

एलोवेरा जेल, जब शीया मक्खन के साथ प्रयोग किया जाता है, तो यह एलोवेरा बटर बनता है। यह ऐलोवेरा बटर आपके स्किनकेयर रूटीन के लिए एक अच्‍छा घटक माना जाता है, जो कि आपकी त्‍वचा और बालों दोनों को सुंदर बनाने में मदद कर सकता है। इसका उपयोग एक हेयर मास्‍क, फेस मास्‍क और लोशन के रूप में किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ग्‍लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्‍लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर

त्‍वचा और बालों के लिए एलोवेरा बटर का इस्‍तेमाल  

जैसा कि हमने आपको बताया है कि एलोवेरा बटर त्‍वचा और बालों दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यह आपके चेहरे के डार्क सर्कल्‍स, दाग-धब्बे हटाने और स्‍ट्रेच मार्स्‍क को हटाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह एक तरह से शिया बटर का उपयोग के साथ फेस मास्क और बॉडी लोशन के रूप में भी इस्‍तेमाल किया जाता है। एलोवेरा बटर में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते है, जो त्‍वचा की समय से पहले उम्र बढ़ने और त्वचा के नुकसान को रोकनेम में मदद करते है। आप इसे नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। यह आपके बालों के विकास, स्‍कैल्‍प में खुजली और डैंड्रफ को रोकता है।

घर पर कैसे बनाएं एलोवेरा बटर 

आप घर में एलोवेरा बटर बनान काफी आसान है। इसके लिए आपको चाहिए: 

  • 1 चम्‍मच शीया बटर 
  • 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
Aloe Vera Butter For Skin

एलोवेरा बटर बनाने का तरीका

  • आप एलोवेरा बटर बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्‍मच शिया बटर और 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें। 
  • अब आप दोनों को अच्‍छे से मिलाकर शुरू करें और तब तक फेंटते रहें जब तक कि पेस्ट पल्‍फी और मुलायम न बन जाए। 
  • इसके बाद आप इसे ग्‍लास के जार में रखें और इसे कम से कम दो सप्ताह के लिए ठंडे और सूखी जगह स्टोर करके रखें। 

एलोवेरा बटर इस्‍तेमाल करने का तरीका 

बालों के लिए एलोवेरा बटर : इससे पहले कि आप अपने बालों को धो लें, इसे स्कैल्प पर एक हेयर मास्‍क की तरह लगाएं। अब इसे 15-20 मिनट मक लगा रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें। 

Aloe Vera Butter For Hair

त्‍वचा के लिए एलोवेरा बटर : एक मुलायम त्‍वचा पाने के लिए आप एलोवेरा बटर को चेहरे पर लगा सकते हैं, इसे मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग करें। आप चेहरे के साथ होंठों पर भी इसे लगा सकते हैं। इसके अलावा, डार्क सर्कल्‍स या दाग-धब्‍बों और फाइन लाइन्‍स के लिए आप आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में एलोवेरा बटर लगाएं और इसे 20 मिनट लगा रहने दें। फिर आप अपने चेहरे को धो लें, लेकिन इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्‍ट करना न भूलें। 

Read More Article On Fashion And Beauty In Hindi

Read Next

डबल चिन की समस्या को आसानी से छिपा देंगी ये 4 ट्रिक्स, गाल और गले की चर्बी पर नहीं जाएगी किसी की नजर

Disclaimer