Expert

मुंहासों की समस्या होने पर दबाएं ये 3 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स, दूर हो जाएगी समस्या

गलत खानपान, तनाव और प्रदूषण के कारण एक्ने या मुंहासों की समस्या लगातार बढ़ रही है। यहां जानिए, मुंहासों की समस्या को कम करने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों की समस्या होने पर दबाएं ये 3 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स, दूर हो जाएगी समस्या


खराब खानपान, तनाव और प्रदूषण के कारण लोग मुंहासों की समस्या से परेशान रहते हैं, यह समस्या न केवल खूबसूरती को प्रभावित करती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर सकती है। एक्ने तब होते हैं जब त्वचा के रोमछिद्र (पोर्स) ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और त्वचा पर सूजन, लाल धब्बे या फोड़े दिखाई देने लगते हैं। मुंहासों की समस्या ज्यादातर ऑयली त्वचा वाले लोगो में ज्यादा देखने को मिलती है, इसके अलावा हार्मोनल असंतुलन, गलत स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, अधिक मेकअप और अनियमित दिनचर्या के कारण भी एक्ने की समस्या हो सकती है। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन प्राकृतिक उपाय भी इस समस्या से राहत दिलाने में काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। एक्यूप्रेशर, जो कि एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, चेहरे पर सही पॉइंट्स पर दबाव डालकर त्वचा को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस लेख में योगा एक्सपर्ट सुषमा यादव से जानेंगे कि कैसे एक्यूप्रेशर के माध्यम से आप मुंहासों की समस्या को कम कर सकते हैं और त्वचा को प्राकृतिक रूप से सुंदर बना सकते हैं।

मुंहासों के लिए मुख्य एक्यूप्रेशर पॉइंट्स - Main Acupressure Points for Acne

1. फेशियल ब्यूटी पॉइंट - Facial Beauty Point

यह पॉइंट चेहरे पर नाक और गालों के बीच में होता है। इसे दबाने से रक्त संचार बेहतर होता है और त्वचा पर मौजूद सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद मिलती है। इस पॉइंट को हल्के से 2-3 मिनट के लिए दबाकर रखे और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

2. हेवेनली अपीरेंस पॉइंट - Heavenly Appearance Point

इस पॉइंट को दबाने से चेहरे की सूजन और त्वचा की जलन कम होती है। यह पॉइंट तनाव और थकान को कम करने में भी मददगार होता है, जिससे हार्मोनल संतुलन ठीक रहता है।

इसे भी पढ़ें: क्या ज्यादा पसीना आने से एक्ने होते हैं? जानें पसीना कैसे बनता है मुंहासों का कारण

3. थर्ड आई पॉइंट

यह पॉइंट दोनों भौहों के बीच स्थित होता है। इसे दबाने से मानसिक तनाव कम होता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन से होने वाले मुंहासों को दूर किया जा सकता है। यह पॉइंट पिंपल्स के उपचार के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है।

एक्यूप्रेशर कैसे काम करता है?

एक्यूप्रेशर की तकनीक शरीर के रक्त संचार को बढ़ाती है और त्वचा को पोषण देती है। यह चेहरे पर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाकर सूजन और मुंहासों को कम करने में सहायक होती है। इसके अलावा, यह शरीर में हार्मोनल असंतुलन को भी ठीक करती है, जो मुंहासों का एक प्रमुख कारण हो सकता है।

acupressure

इसे भी पढ़ें: सिस्टिक एक्ने से राहत पाने के लिए जरूर पिएं ये सुपरड्रिंक, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

एक्यूप्रेशर के लाभ - Benefits of Acupressure for Acne

  • यह चेहरे पर रक्त संचार को बढ़ाकर त्वचा को पोषण देता है और मुंहासों की समस्या को कम करता है।
  • चेहरे पर एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाने से तनाव और सूजन कम होती है, जो मुंहासों को नियंत्रित करने में मदद करती है।
  • एक्यूप्रेशर हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने में मदद करता है, जो अक्सर मुंहासों का कारण होता है।
  • यह शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाए रखता है।

एक्यूप्रेशर के साथ अन्य प्राकृतिक उपाय

हर्बल टी

ग्रीन टी, पुदीना या तुलसी की चाय पीने से शरीर में डिटॉक्स प्रक्रिया तेज होती है, जिसका त्वचा पर अच्छा असर देखने को मिलता है।

एसेंशियल ऑयल्स

टी ट्री ऑयल या लैवेंडर ऑयल मुंहासों के उपचार में सहायक हो सकते हैं।

निष्कर्ष

चेहरे पर मुंहासों की समस्या से निजात पाने के लिए एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है। इसके नियमित उपयोग से न केवल त्वचा की स्थिति बेहतर होती है, बल्कि मुंहासों की समस्या भी दूर होती है। हालांकि, एक्यूप्रेशर का उपयोग एक चिकित्सीय विकल्प नहीं है। अगर मुंहासों की समस्या गंभीर हो, तो किसी डॉक्टर या स्किन केयर एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushma Yadav Yoga Instructor (@yadavsushma28)

All Images Credit- Freepik

Read Next

त्वचा पर इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें मेथी दाना, मिलेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version