Actor Shenaz Treasury Diagnosed With Hypothyroidism in Hindi: 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क में अपने चुलबुले अंदाज और दमदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्मी पर्दे से दूरी बना चुकीं शेनाज ट्रेजरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने उनके फैन्स को परेशान कर दिया है। शेनाज ने बताया कि उन्हें हाइपोथायरायडिज्म नाम की बीमारी हो गई है और वह इससे जूझ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी का वीडियो शेयर करते हुए शेनाज ट्रेजरी ने कैप्शन में लिखा, "दुर्भाग्य से मैं हाइपोथायरायडिज्म जैसी बीमारी से जूझ रही हैं। मैं इस बीमारी से रिकवर करने के लिए कोई दवाई नहीं ले रही हूं। मैं बस अपनी डाइट और एक्सरसाइज के साथ वजन को कम करने की कोशिश कर रही हूं।" एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी के इस पोस्ट पर अब तक लाखों लोगों चिंता जाहिर कर चुके हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद लोग हाइपोथायरायडिज्म बीमारी के बारे में जानना चाह रहे हैं। आइए जानते हैं हाइपोथायरायडिज्म बीमारी और इसके लक्षण के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः Matcha Tea Benefits : वजन घटाने के लिए पिएं माचा टी, तेजी से पिघलेगी चर्बी
क्या है हाइपोथायरायडिज्म?- What is Hypothyroidism in Hindi
हाइपोथायरायडिज्म थायराइड हार्मोन की कमी के कारण होता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंसान के शरीर में थायराइड ग्लैंड दो तरह के हार्मोन टी1 और टी4 का निर्माण करती है। जब शरीर में थायराइड हार्मोन का निर्माण कम होने या नहीं होता है, तो इसकी वजह से थायराइड ग्लैंड अंडर एक्टिव हो जाती है। इसी स्थिति को हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है। रिसर्च के मुताबिक यह बीमारी पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखने को मिलती है।

हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Hypothyroidism in Hindi
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। हाइपोथायरायडिज्म के कुछ सामान्य लक्षण नीचे दिए गए हैं:
- थकान
- वजन का बढ़ना
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
- ड्राई स्किन, पतले बाल
- भारी या अनियमित मासिक धर्म या प्रजनन संबंधी समस्याएं
- धीमी गति से हृदय गति
- डिप्रेशन
- कुछ भी निगलने और खाने में परेशानी होना।
हाइपोथायरायडिज्म होने का मुख्य कारण क्या है?- What causes hypothyroidism?
हाइपोथायरायडिज्म के कई कारण हैं, जिनमें शामिल हैं
- हाशिमोटो की बीमारी
- थायरॉयडिटिस या थायरॉयड की सूजन
- जन्मजात हाइपोथायरायडिज्म
- थायराइड के हिस्से या पूरे हिस्से को सर्जिकल रूप से हटाना
- कुछ दवाओं का सेवन करने से।
इसे भी पढ़ेंः Heatwave Alert: लू लगने पर दिखने वाले इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, सरकार ने जारी की लिस्ट
हाइपोथायरायडिज्म का इलाज क्या है?- Hypothyroidism Treatment in Hindi
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हाइपोथायरायडिज्म एक लाइलाज बीमारी है। हालांकि कुछ दवाओं और बैलेंस डाइट के जरिए इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। हाइपोथायरायडिज्म से जूझ रहे लोगों को नियमित तौर पर ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। Image Credit: Freepik.com