44 Years Aged Actor Jaideep Ahlawat Body Transformation Loss 26 kgs: बॉलीवुड एक्टर्स का काम जितना आसान दिखता है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है। एक फिल्म प्रोजेक्ट में दर्शकों का दिल लुभाने के लिए एक्टर्स को वजन बढ़ाने, वजन घटाने और मसल्स बढ़ाने, लुक बदलने और कई तरह के मुश्किल कामों से गुजरना पड़ता है। रणवीर सिंह के बाद अब एक और बॉलीवुड स्टार का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने 5 महीने में 26 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया है। जयदीप ने इंस्टाग्राम पर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरों को भी शेयर किया है। पुरानी तस्वीरों में जयदीप की लटकी हुई तोंद और थुलथुला पेट साफ देखा जा सकता है। वहीं, नई तस्वीरों में जयदीप एकदम फिट और हेल्दी नजर आ रहे हैं।
जयदीप ने तय किया 109 किलो से 83 किलो तक का सफर- Jaideep Ahlawat Body Transformation Loss 26 kgs:
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें जयदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ट्रांसफॉर्मेशन के पहले और बाद की तस्वीर शेयर करते हुए जयदीप ने कैप्शन में लिखा- '109.7 किलोग्राम से 83 किलोग्राम सिर्फ 5 महीने में। ये फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन महाराज के रोल के लिए है। थैंक्यू प्रज्वल सर मुझ पर विश्वास करने के लिए।'जयदीप के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जयदीप की तारीख करते हुए तस्वीर में कमेंट किया, 'भाई आपने इस रोल के लिए जो त्याग और समर्पण किया है उसके लिए कोई शब्द नहीं है। हमेशा आपका कर्जदार रहेगा।' वहीं, कुछ लोग जयदीप को ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने जयदीप की तस्वीरों को फोटोशॉप में एडिट किया हुआ बताया है।
इसे भी पढ़ेंः वजन बढ़ाने के लिए कार्ब्स ले रहे हैं रणवीर सिंह, जानें हेल्दी कार्ब्स के 5 सोर्स
View this post on Instagram
5 महीनों में घटाया 26 किलो वजन
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म राजी और पाताल लोक में जयदीप का वजन काफी ज्यादा था। थुलथुले शरीर के अलावा इन फिल्मों में जयदीप के चेहरे पर भी फैट को आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन महाराज में अपने रोल की डिमांड को देखते हुए एक्टर ने महज 5 महीने में 26 किलो वजन घटाया है। वजन घटाने के लिए एक्टर ने कई तरह की टफ एक्सरसाइज और खास तरह का डाइट प्लान फॉलो किया है। जयदीप ने हालही में एक रील पोस्ट की थी। जिसमें वह डम्बल सहित जिम उपकरणों के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे। जिम में वर्कआउट करते हुए रील को शेयर करते हुए जयदीप ने कैप्शन में लिखा है, "हर फिल्म में एक अलग किरदार में ढलना हर अभिनेता का सपना होता है, मैं बस अपना सपना जी रहा हूं।"
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए फायदेमंद है मैंगो-चिया पुडिंग, जानें इसकी रेसिपी और फायदे
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें फिल्म महाराज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हालही में रिलीज किया है। इस फिल्म कहानी स्वतंत्रता-पूर्व भारत पर आधारित है जो कि 1862 के महाराज लिबेल केस के आसपास घूमती है। इस फिल्म में जयदीप अहलावत के अलावा आमिर खान के बेटे भी हैं। यह आमिर के बेटे की डेब्यू फिल्म है।
All Image Credit: Freepik.com