
क्लींजर (natural face cleanser) पकी स्किन की अंदर से सफाई करता है और स्किन से जुड़ी परेशानियों को पैदा होने से रोकता है। ऐसा इसलिए क्लींजर चेहरे से धुल-मिट्टी और तेल व पसीने की गहराई से सफाई करता है और डेड सेल्स को चेहरे से हटाता है, जिससे चेहरे को अंदर से सांस लेने का मौका मिलता है। क्लींजर हर प्रकार की त्वचा के लिए जरूरी होता है, चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो, ड्राई हो या मिकस्ड हो। आज हम आपको घर में कुछ नेचुरल चीजों की मदद से क्लींजर बनाना बताएंगे, जो कि हर प्रकार के स्किन वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।
चेहरे के लिए नेचुरल क्लींजर -Natural Cleanser For All Skin Types
1. दूध और बेसन से बनाएं क्लींजर
दूध जहां चेहरे को मॉइश्चराइज करता है, तो वहीं बेसन चेहरे की गहराई से सफाई करता है। इन दोनों से बना क्लींजर चेहरे के डेड सेल्स की सफाई करता है। ये दोनों ही हर तरह कि स्किन वाले लोगों के लिए अच्छा है। दूध और बेसन से क्लींजर बनाने के लिए 5-6 चम्मच बेसन लें और इसमें 2 चम्मच कच्चे दूध और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। एक चिकनी पेस्ट तैयार करें और पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।
2.पाइनएप्पल क्लींजर
2 चम्मच अनानास (Pineapple) का रस लें, अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस में, एक मोटी पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा का 1 चम्मच जोड़ें। अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें। ठंडे पानी से मुंह धो लें। अनानास में बेटा-कैरोटीन होता है, जो कि चेहरे के स्किन सेल्क को रिजेनरेट करने में मदद करता है। साथ ही ये त्वचा के लिए एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है और इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण आपकी स्किन को मुंहासों (natural cleanser for acne)से बचाती है।
इसे भी पढ़ें : शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर त्वचा पर दिखने लगते हैं ये 7 लक्षण, जानें किन फूड्स से मिलेगा ये विटामिन
3.दही और स्ट्राबेरी क्लींजर
2 ताजे पके हुए स्ट्रॉबेरी लें और 2 चम्मच दही डालें। ब्लेंडर में दोनों सामग्रियों को मिलाएं और प्यूरी को धीरे से हिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और इससे धीरे-धीरे चेहरे की मालिश करें। इसे 5-7 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह क्लींजर चेहरे से अतिरिक्त तेल और सीबम को हटा देगा और चेहरे को अंदर से साफ करेगा। ये ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
4.शहद और एलोवेरा क्लींजर
एलोवेरा अपने सुखदायक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण सनबर्न का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। पर आप इसे रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद जीवाणुरोधी और प्रोबायोटिक गुणों से भरपूर होता है। शहद संवेदनशील त्वचा के लिए तो अच्छा है ही, लेकिन गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद है। इस क्लींजर को बनाने के लिए बस आपको एक चम्मच शहद लेना है और उसमें एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करना है।
इसे भी पढ़ें : खूबसूरत रूप पाने के आयुर्वेद में बताए गए हैं 3 आधार, आपके त्वचा की सब समस्याओं को दूर करेंगे ये 5 नियम
5.दालचीनी-जायफल क्लींजर
दालचीनी-जायफल क्लींजर का नुस्खा केवल तीन सरल सामग्रियों से बना है, जिसमें कि शहद, पीसी हुई दालचीनी और जायफल का इस्तेमाल किया जाता है। ये तीनों ही अव्य चेहरे को अंदर से एक्सफोलिएट करते हैं और हाइड्रेशन को बनाए रखते हैं। साथ ही ये अपने एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के साथ बैक्टीरिया को दूर करते हैं और सूजन को रोकते हैं। इसलिए आप इन तीनों से बने क्लींजर का रेगुलर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये सभी क्लींजर चेहरे पर मुंहासों को होने से भी रोकतें है और इनके दाग को भी ठीक कर सकते हैं। तो, अपने चेहरे की नेचुरल ढंग से सफाई करने के लिए इस्तेमाल करें ये नेचुरल क्लींजर और त्वचा को बनाएं अंदर से स्वस्थ, बेदाग और खुश।
Read more articles on Skin-Care in Hindi