Happy Birthday Kiara Advani: बॉलीवुड में यूं तो अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं लेकिन कुछ अदाकाराओं को उनके प्राकृतिक गोरेपन और चेहरे की ग्लोइंग स्किन के लिए जाना जाता है। इन्हीं कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री कियारा आडवाणी, जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने स्किनकेयर रूटीन का खुलासा किया है। 31 जुलाई को अपना 28वां जन्मदिन मना रही अभिनेत्री अपनी चमकदार और निखरी त्वचा के लिए जानी जाती हैं और कियारा अपने जादुई निखार के लिए एक बहुत ही सरल नुस्खा अपनाती है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की तरह, वह भी देसी घरेलू उपचारों का प्रयोग करने से नहीं चूकती हैं और उन्हें इन नुस्खों पर काफी विश्वास है। कियारा ने एक साक्षात्कार में ये शेयर किया था कि वह ताजा क्रीम और बेसन फेस पैक का उपयोग कर अपने स्किन केयर रूटीन को दुरुस्त रखती हैं। अगर आप ताजी क्रीम और बेसन का नाम सुनकर हैरत में पड़ गए हैं और सोच रहे हैं कि कैसे ये दोनों चीजें मिलकर आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकती है तो इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कैसे ये तत्व आपकी त्वचा को लाभ पहुंचा सकते हैं? तो आइए जानते हैं कि कैसे ये दोनों तत्व आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हैं, जिसे जानना भी आपके लिए आवश्यक है:
ताजा मलाई
मलाई उबले हुए फुल क्रीम दूध की सबसे ऊपरी परत होती है। यह जमा हुई परत प्रोटीन, लैक्टिक एसिड से भरी हुई होती है, जो आपकी स्किन को कई मायनों में लाभ पहुंचा सकती है। यह सूरज से आने वाली हानिकारक किरणों से आपकी स्किन को हुई क्षति को कम करने में मदद करती है, त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र के रूप में भी काम करती है। इसलिए अगर आप एक अच्छे स्किनकेयर रिचुअल की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ आपको निखार भी दे तो ताजी क्रीम आपके लिए सबसे बेहतरनीक विकल्प साबित हो सकती है।
इसे भी पढ़ेंः असमान त्वचा की रंगत से छुटकारा और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है ऑक्सीजन फेशियल, जानें घर पर फेशियल के स्टेप
बेसन
चने की दाल या छोले को पीसकर बनाया गया बेसन या आटा अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है, जो आपके चेहरे पर जिद्दी मुंहासे के इलाज में भी काफी मदद कर सकता है। बेसन में एंटीऑक्सिडेंट भरे हुए होते हैं, जो न सिर्फ त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते है बल्कि फाइन लाइन, पिगमेंटेशन और काले धब्बे को कम करने का काम करते हैं।
View this post on Instagram
इस पेस्ट को कैसे बनाया जाए
क्रीम का उपयोग करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है कि जब भी इसका प्रयोग किया जाए तो ताजी क्रीम का ही प्रयोग किया जाए। एक बार दूध को उबालने के बाद, आप दूध को ठंडा होने दे सकते हैं। ठंडा होने के बाद, आप दूध की ऊपरी परत को बाहर निकाल सकते हैं और इसे एक कटोरी में फेंट सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः किचन में मौजूद इन 7 चीजों से घर पर करें गोल्ड फेशियल, बिना केमिकल 30 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार और ग्लो
मलाई के एक हिस्से को बेसन के साथ मिलाएं, अगर आप बहुत गाढ़ा हो तो दूध या गुलाब जल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद चेहरे पर लगााएं और इसे सूखने दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो आप साफ पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं। नियमित रूप से ये नुस्खा अपनाने पर आपको चंद दिनों में साफ और निखरी त्वचा प्राप्त होगी।
Read More Articles on Skin Care in Hindi