रोशनी देखते ही चकाचौंध से सिरदर्द और धुंधला दिखना है लाइट सेंसिटिविटी का लक्षण, जानें इसके 5 कारण

रौशनी में तेज दर्द, आंसू बहने, धुंधला दिखने जैसी समस्याएं हो सकती हैं लाइट सेंसिटिविटी का कारण, जानें कब पड़ती है इलाज की जरूरत।  
  • SHARE
  • FOLLOW
रोशनी देखते ही चकाचौंध से सिरदर्द और धुंधला दिखना है लाइट सेंसिटिविटी का लक्षण, जानें इसके 5 कारण


तेज रोशनी देखते ही चकाचौंध के कारण आपकी आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं। मगर कुछ सेकेंड्स बाद ही आप वापस देखते हैं, तो चीजें आपको साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं। ऐसा तब होता है जब आपकी आंखें सामान्य हों। मगर यदि आपकी आंखों लाइट के प्रति सेंसिटिव हों, तो लाइट आपको दर्द भी दे सकती है। जी हां, लाइट सेंसिटिव आंखों पर प्रकाश पड़ते ही सिर या आंखों में दर्द की समस्या होने लगती है और चीजें धुंधली दिखाई देने लगती हैं। लाइट सेंसिटिविटी को ही मेडिकल साइंस में फोटोसेंसिटिविटी या फोटोफोबिया भी कहा जाता है। अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है, तो बिना देर किए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि ये शरीर में पल रहे किसी रोग का संकेत हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों से लाइट के प्रति आंखें सेंसिटिव हो सकती हैं।

eyes

माइग्रेन

लाइट सेंसिटिविटी माइग्रेन का एक प्रमुख लक्षण है। इसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति को माइग्रेन का अटैक पड़ता है, तो उसे प्रकाश की तरफ देखने में परेशानी होने लगती है। इसे इस तरह समझें कि मस्तिष्क और आंखों का आपस में बहुत गहरा कनेक्शन होता है, जिसके कारण आप चीजों को सेकंड के भी सैकड़ों हिस्से भर समय में चीजों को देख पाते हैं, पहचान पाते हैं। ऐसे में अगर आपके मस्तिष्क में तेज दर्द उठता है, जैसा कि माइग्रेन में अक्सर होता है, तो आपके देखने की क्षमता प्रभावित होती है। इसलिए लाइट सेंसिटिव आंखों के साथ सिरदर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं ताकि माइग्रेन का इलाज शुरू हो सके।

आंखों में रूखेपन की समस्या (ड्राई आईज)

आंखों में आंसू बनने की व्यवस्था प्रकृति ने इसीलिए की है, क्योंकि आंखों में हर समय एक पर्त नमी की जरूरत पड़ती है। मगर किन्हीं कारणों से अगर ये नमी खत्म हो जाए, यानी आपकी आंखें रूखी हो जाएं, तो आपको देखने में परेशानी होगी। इसी समस्या के कारण आपकी आंखें प्रकाश के प्रति संवेदनशील भी हो सकती हैं। ड्राई आईज यानी रूखी आंखों के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं- आंखें लाल होना, आंखों में किरकिरी से गड़ना, दर्द होना और धुंधला दिखाई देना।

eyes

इसे भी पढ़ें: आंखों की देखभाल के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें, जानें ये 10 बातें

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस

आंखों में गुलाबीपन (पिंक आई) को कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। ये बैक्टीरिया या वायरस के कारण होने वाला आंखों का इंफेक्शन है। कई बार कुछ एलर्जेंस से मिल जाने के बाद जब आंखों में दर्द और चिलकन जैसी समस्या बढ़ जाती है, तो इसे ही एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। इसके तरह के इंफेक्शन के कारण भी आपकी आंखों को प्रकाश देखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए लक्षण दिखते ही डॉक्टर से मिलें और सही इलाज शुरू करें।

यूवियाइटिस

आंखों के बीच में एक पर्त होती है, जिसे यूविया कहते हैं। इस पर्त में सूजन आने के कारण आंखों के अंदरूनी हिस्से में सोरायसिस या मल्टिपल स्क्लेरोसिस जैसी स्थिति हो सकती है, जिसे यूवियाइटिस कहते हैं। इस समस्या के कारण आपको आंखों में दर्द, लालपन, जलन और धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है। इस समस्या के कारण भी कई बार व्यक्ति को लाइट सेंसिटिविटी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार पलकों का झपकना इस बीमारी के हैं संकेत, जानें कारण और बचाव

कॉर्नियल अबरेशन

कॉर्नयल अबरेशन मतलब आंखों के ऊपरी पहली पर्त (कॉर्निया) पर किसी तरह की खरोंच आ जाना। एक तरह की पतली पारदर्शी झिल्ली जैसा अंग होता है, जो आंखों के सामने के हिस्से में होता है। इस खरोंच के कारण आपको आंखों में तेज दर्द की समस्या तो होती ही है, साथ ही कई बार आंखें प्रकाश के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं, जिससे देखने की क्षमता भी प्रभावित होती है। इस स्थिति में बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी है।

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

गर्दन से जुड़ी हड्डी (कॉलर बोन) या इसके आसपास होने वाले दर्द के 4 बड़े कारण जानें

Disclaimer