आज के समय में लोग साधारण पान खाने की जगह स्मोक या फिर लिक्विड नाइट्रोजन वाले पान खाना ज्यादा पसंद करते हैं। देखने में या फिर स्वाद में भले ही यह आपको अच्छा लगे, लेकिन इसे खाना कई मामलों में नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला बैंगलुरु से सामने आया है, जहां एक 12 साल की बच्ची ने लिक्विड नाइट्रोजन खाया, जिसके बाद उसके पेट में छेद हो गया। बच्ची ने शादी के रिसेप्शन में यह पान खाया, जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया।
पेट में दर्द से हुई शुरुआत
स्मोक वाला पान खाने के बाद बच्ची के पेट में तेज दर्द शुरु हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसके पेट की जांच की, जिसमें पता चला कि पान खाने के कारण बच्ची के पेट में छेद हो गया है। डॉक्टरों ने इंट्राऑपरेटिव ओजीडी स्कोपी के जरिए पेट में छेद होने का पता लगाया। इस दौरान बच्ची के पेट में गंभीर दर्द हो रहा था। इसके चलते बच्ची को 6 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा गया।
इसे भी पढ़ें - पान के पत्तों को इन 6 तरीकों से करें डाइट में शामिल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
सर्जरी कर निकाला हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के पेट में समस्या इतनी बढ़ गई थी कि डॉक्टरों द्वारा उसके पेट से प्रभावित हिस्से को सर्जरी के जरिए काटकर अलग किया गया। बेंगलुरु के नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा यह सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। दरअसल, पान खाने से बच्ची के पेट के निचले हिस्से में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके चलते उस हिस्से को काटकर अलग किया गया।
स्मोक वाला पान खाने के नुकसान
- स्मोक वाला पान खाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है।
- इस पान को खाने से आपको सिर में दर्द होने के साथ ही साथ कफ की भी समस्या हो सकती है।
- इस पान के संपर्क में आने से आपकी त्वचा के साथ-साथ आंखें भी प्रभावित हो सकती हैं।
- यह पान कई बार पेट से जुड़ी समस्याओं का भी कारण बन सकता है।