बुजुर्गों को बेहतर नींद के लिए क्या है ज्यादा असरदार: पढ़ना या योग? नई स्टडी में मिला जवाब

बुजुर्गों को अक्सर रात नें नींद न आने की समस्या होती है। वैज्ञानिकों ने एक शोध में यह पता लगाया है कि 60+ उम्र में योग करने से अच्छी नींद आती है या किताबें पढ़ने से।
  • SHARE
  • FOLLOW
बुजुर्गों को बेहतर नींद के लिए क्या है ज्यादा असरदार: पढ़ना या योग? नई स्टडी में मिला जवाब

उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, इसका असर हमारी सेहत, शरीर और दिनचर्या- तीनों पर पड़ता है। वयस्कों की अपेक्षा बुजुर्गों में नींद की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। उम्र बढ़ने के बाद नींद पहले जैसी गहरी नहीं रहती। कई लोग रात में बार-बार जाग जाते हैं, सुबह उठकर थकान रहती है और दिमाग सुस्त सा लगता है। इस अनिद्रा से निपटने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। कई लोगों का मानना है कि किताबें पढ़ने से अच्छी नींद आती है, तो कुछ लोग मानते हैं थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी, योगासन आदि करने से अच्छी नींद आती है।


इस पेज पर:-


इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए पतंजलि विश्वविद्यालय के योग साइंस विभाग के रिसर्चर्स ने एक स्टडी की, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि बुजुर्ग लोगों को किताब पढ़ने से ज्यादा अच्छी नींद आती है या योग करने से। आइए आपको बताते हैं इस स्टडी में क्या सामने आया है।

कैसे की गई स्टडी?

इस स्टडी के लिए बुजुर्ग लोगों को दो ग्रुप में बांटा गया। एक ग्रुप ने रोज थोड़ा समय योग किया, जिसमें हल्के आसन, प्राणायाम और रिलैक्सेशन तकनीक शामिल थे। वहीं दूसरे ग्रुप को सोने से पहले किताब पढ़ने की आदत डलवाई गई। कुछ हफ्तों बाद जब दोनों ग्रुप की नींद की क्वालिटी मापी गई, तो फर्क साफ दिखा।

इसे भी पढ़ें: Sleeping Tips: बढ़ती उम्र में अच्छी नींद लेने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी मदद

क्या सच आया सामने?

दोनों ग्रुप्स के नींद की क्वालिटी और टाइम को परखने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि बुजुर्गों में नींद की समस्या के लिए योग ज्यादा असरदार है। स्टडी में देखा गया कि जिन बुज़ुर्गों ने योग किया, उनकी नींद में किताब पढ़ने वालों की तुलना में ज्यादा सुधार हुआ। उन्हें जल्दी नींद आई और वे रात में कम बार जागे। इसके अलावा वे सुबह उठकर बहुत हल्का महसूस कर रहे थे और दिन में उन्हें थकान और उनींदेपन की समस्या भी कम रही। कुल मिलाकर योग करने से न सिर्फ उन्हें ज्यादा देर तक नींद आई, बल्कि उसकी क्वालिटी भी बेहतर हुई।

main-yoga-book-reading1

क्या थे योग के बाद अच्छी नींद आने के कारण?

योग करने के बाद अच्छी नींद क्यों आई, इसके पीछे वैज्ञानिक कारण देखे गए। योग करते समय दो चीजें होती हैं। पहला, शरीर हल्का मूव करता है, जिससे मांसपेशियों में जकड़न और Stiffness कम होती है। दूसरा प्राणायाम के दौरान सांस नॉर्मल से ज्यादा गहरी होती है, जिससे नर्वस सिस्टम शांत होता है। इससे कोर्टिसोल जैसे स्ट्रेस-हॉर्मोन कम होते हैं, हार्टबीट और दिमाग की एक्टिविटी धीमी होती है और शरीर अपने-आप थकने पर अच्छी नींद के फेज में शिफ्ट होने लगता है।

वहीं, किताब पढ़ना भटकते विचारों को कम कर एक निश्चित दिशा में लगाने का काम तो जरूर करता है लेकिन इससे शरीर और मन के स्तर पर उतने बड़े बदलाव नहीं होते, जितने योग से होते हैं। इसलिए किताब पढ़ने से किसी को नींद आ भी जाए, तो नींद की क्वालिटी और सुबह उठने के बाद का अनुभव वैसा नहीं होता, जैसा योग करने के बाद होता है।

इसे भी पढ़ें: उम्र के हिसाब से कितना सोना आपके सेहत के लिए है जरूरी? डॉक्टर से जानें

तो क्या किताब पढ़ना बेकार है?

इस सवाल का जवाब है- नहीं। किताब पढ़ना एक अच्छी और हेल्दी आदत है। यह दिमाग को एक्टिव रखती है और कई लोगों को सोने से पहले मन शांत करने में भी मदद मिलती है। लेकिन अगर लक्ष्य सिर्फ बेहतर और लगातार आने वाली नींद है, तो स्टडी के मुताबिक योग किताब से ज्यादा असरदार है।

  • किन बुजुर्गों को योगासन जरूर करना चाहिए
  • जो लोग रात में बार-बार जागते हैं
  • जिन्हें सोने में समय लगता है
  • जिन्हें सुबह उठकर ताजगी महसूस नहीं होती
  • ऐसे बुज़ुर्ग जिनकी लाइफ में फिजिकल एक्टिविटी की कमी है

कुल मिलाकर किताब पढ़ना दिमाग के लिए अच्छा है, लेकिन अगर अच्छी नींद और तनावमुक्त जीवन की बात करें, तो योग करना ज्यादा बेहतर है। अगर आपकी नींद बार-बार टूटती है या आप पूरी नींद के बावजूद थके हुए महसूस करते हैं, तो आज से सोने से पहले 10-15 मिनट आसान योग और प्राणायाम शुरू करें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

7400 लोग HIV Positive जिनमें 400 बच्चे भी शामिल, जानें बिहार के सीतामढ़ी जिले में ये क्या हो रहा है?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 11, 2025 16:17 IST

    Published By : Anurag Gupta

TAGS