Expert

मन को शांत रखने के लिए रोज करें ये 4 योगासन, तनाव होगा कम और दूर होगी बेचैनी

Yoga For Mental Peace- भागदौड़ भरी जिंदगी में दिमाग को शांत रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में आइए जानते है मन को शांत करने के लिए कौन से योग कर सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
मन को शांत रखने के लिए रोज करें ये 4 योगासन, तनाव होगा कम और दूर होगी बेचैनी


Yoga For Peace Of Mind- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी खुद पर ध्यान देना भूल ही गए हैं, जिसका सीधा असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। दिनभर के तनाव के कारण मन अशांत रहता है और इस कारण किसी भी काम में मन लगा पाना भी मुश्किल हो जाता है। दिमाग और मन शांत न होने के कारण एंग्जायटी और नींद न आने की समस्या भी बढ़ने लगती है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें। दिमाग का शांत करने के लिए आप अपने डेली रूटीन में योग कर सकते हैं, क्योंकि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। नमस्ते योग क्लासेज की योग और फिटनेस एक्सपर्ट अमीषा ए. शाह का कहना है कि, “योग एक प्राचीन पद्धति है जिसे मन, शरीर और आत्मा पर इसके शक्तिशाली लाभों के कारण किया जाता है। योग तानव को कम करते हुए मन को शांत करने में मदद करता है।” आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही योग मुद्राओं के बारे में जो आपके मन को शांत (Yoga For Inner Peace) करने में मदद कर सकते हैं। 

मन को शांत रखने के लिए योग - Which Yoga is Best For A Calm Mind in Hindi?

1. अनुलोम-विलोम - Anulom Vilom

नियमित रूप से अनुलोम-विलोम करने से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है, क्योंकि ये हृदय स्वस्थ के लिए अच्छा होता है, खर्राटे की समस्या कम करते हैं और श्वसन प्रणाली को बढ़ावा देते हैं। रोजाना अनुलोम-विलोम के 3 सेट करें। 

2. लिंग मुद्रा - Ling Mudra 

यह मुद्रा ब्रोंकाइटिस की समस्या से निपटने, डायबिटीज के साथ-साथ सर्दी और फ्लू से लड़ने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में काम करता है। इस मुद्रा को करने से सुस्ती और आलस दूर होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मुद्रा को भी आप कम से कम 3 बार दोहराएं। 

3. डायाफ्रामिक ब्रीथिंग - Diaphragmatic Breathing

इस श्वास क्रिया का अभ्यास करने से ब्लड में ऑक्सीजन को बढ़ाने, इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ तनाव हार्मोन को कम करने में मदद मिल सकती है। इसलिए आप इस योग मुद्रा को कम से कम 5 बार जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें- पीठ दर्द और साइटिका से राहत पाने के लिए इन 4 योगासनों का करें अभ्यास, मिलेगा फायदा 

4. भ्रामरी प्राणायाम - Bhramari Pranayama

रोजाना भ्रामरी प्राणायाम करने से दिमाग शांत होता है, फोकस बढ़ सकताहै, उम्र बढ़ने से लक्षणों को कम करता है और दिमाग की कार्यक्षणता को बढ़ाता है। आप इस योग मुद्रा को 5 बार दोहराएं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Namaste Yoga Classes (@namasteyogaclasses)

इसलिए अगर आप अपनी लाइफ में सुकून और शांति के लिए तरस रहे हैं, तो आप एक शांत जगह पर योग मेट पर इन योग मुद्राओं को कर सकते हैं। लेकिन सही मुद्रा और फायदा पाने के लिए किसी एक्सपर्ट की निगरानी में ही इन आसनों का अभ्यास करें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

बच्चों से रोज करवाएं ये 2 योगासन, बढ़ेगी उनकी पाचन शक्ति और दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer