World Mosquito Day 2024 : हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को मच्छर से जनित बीमारियों के प्रति सचेत करना है। मच्छर के इंसानों को काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। यही कारण है कि हर साल दुनिया के विभिन्न देश विश्व मच्छर दिवस मनाते हैं। ताकि लोगों को मच्छर के काटने और उसके कारण होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जा सके। विश्व मच्छर दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, इस दिन का इतिहास और थीम के बारे में।
विश्व मच्छर दिवस का इतिहास- History of World Mosquito Day 2024
विश्व मच्छर दिवस का दिन लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन के ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस को समर्पित है। 1897 में 20 अगस्त को ही डॉ. रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी। जानकारी के लिए बता दें कि मादा एनाफिलीज के काटने ही मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलती है। इसी खोज के बाद ही दुनियाभर में मलेरिया के संचार का चक्र टूटा था। इस मच्छर की खोज के कारण ही डॉ. रोनाल्ड रॉस को 1902 में मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया था। मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज करने के बाद से ही 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस को मनाने की शुरुआत की गई। इस खास मौके पर दुनियाभर में कई तरह के हेल्थ चेकअप और मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है। 1897 के बाद हर साल एक खास थीम पर विश्व मच्छर दिवस को मनाया जाता है, ताकि लोगों के बीच इसके जानकारी ज्यादा से ज्यादा पहुंचाई जा सके।
इसे भी पढ़ेंः Malaria FAQs: मलेरिया का मच्छर कब काटता है? डॉक्टर से जानिए मलेरिया से जुड़े 5 सवालों का जवाब
विश्व मच्छर दिवस की थीम - World Mosquito Day 2024 Theme
2023 में विश्व मच्छर दिवस को मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए जागरूक करना था। वहीं, 2024 में विश्व मच्छर दिवस किस खास थीम पर मनाया जाएगा इसकी घोषणा अब तक नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ेंः घर में नहीं भटकेगा एक भी मच्छर, आज ही अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
विश्व मच्छर दिवस का महत्व- Importance of World Mosquito Day
मच्छर बीमारियों का कारण बनता है। मच्छर के काटने या डंक मारने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और जीका वायरस जैसे कई बीमारियों का खतरा होता है। मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी रखना बहुत जरूरी होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मच्छरों से जनित बीमारियों में लापरवाही होने से यह जानलेवा साबित हो सकती है। विश्व मच्छर दिवस के मौके पर लोगों से अपील की जाती है कि वह मच्छर से बचाव करने के लिए घर के आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर के बाहर कूड़ा और गंदगी को न जमा होने दें। बारिश के दिनों में घर से बाहर निकलने से पहले पूरी बाजू वाले कपड़े ही पहनें। रात में मच्छर न काटें, इसके लिए रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः मच्छरों से बचाने वाला कॉइल सेहत के लिए है हानिकारक, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
मच्छर के कारण होने वाली बीमारियां- Diseases caused by Mosquitoes
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल लाखों की मौत मच्छरों से जनित बीमारियों के कारण होती है। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस, वेस्ट नाइल और पीला वायरस जैसी बीमारियां होती हैं। मच्छर के काटने पर बहुत ज्यादा खुजली और जलन की समस्या होती है।
All Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version