World Mosquito Day: अक्सर आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि जब भी आप दोस्तों के साथ कहीं खड़ें होते हैं तो सभी की तुलना में ज्यादातर मच्छर आपको परेशान करते हैं। ऐसे में लोगों के मन में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा क्यों काटते हैं। दरअसल, बारिश और मानसून के समय जलभराव के चलते मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है और ऐसे में डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए लोग न जाने क्या-क्या उपायों को अपनाते हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा परेशान करते हैं। कई बार तो व्यक्ति बिना मच्छरदानी के सो ही नही पाता है। आज इस लेख में नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर गौरव जैन से जातने हैं कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा क्यों काटते हैं। क्या मच्छर किसी खास ग्रूप के लोगों की ओर आकर्षित होते हैं या उनको मीठा खून पंसद होता है?
दरअसल, हर साल 20 अगस्त को मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस दिवस पर लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए जागरुक किया जाता है। साथ ही, उनके लिए कई जागरुक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।
क्यों कुछ लोगों को मच्छर अधिक काटते हैं? - Reasons Mosquitoes Bite Some People More Than Others In Hindi
विशेषज्ञोंं के मुताबिक नर मच्छर फूलों से रस चूसते हैं। वहीं दूसरी ओर, मादा मच्छर अपने भोजन के लिए इंसानों को काटती या उनसे ब्लड को चूसती हैं। दरअसल, मादा मच्छरों को अपने अंडे बनाने के लिए व्यक्ति के रक्त में मौजूद कुछ प्रोटीन की आवश्यकता होती है। मनुष्य को काटने (mosquito bites) की इस प्रक्रिया के दौरान मादा मच्छर अपने लार को मानव रक्त में इंजेक्ट करती है। इससे चलते व्यक्ति को मलेरिया, डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया (Chikungunya), जीका वायरस (zika virus) संक्रमण आदि बीमारियां हो सकती है। यह महामारी का कारण बन सकते हैं और लाखों लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। आगे जानते हैं किन कारणों से मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं।
कार्बन डाइऑक्साइड - Carbon dioxide
सांस छोड़ने के दौरान हम सभी कार्बन डाइऑक्साइड बाहर छोड़ते हैं। लेकिन जब हम एक्सरसाइज करते हैं तो ऐसे में गहरी सांस लेने पर हम सामान्य की तुलना में अधिक कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं। ऐसे में कुछ प्रजाति के मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड में हुए बदलाव को पहचान जाते हैं और वह उस ओर आर्कषित होते हैं। स्टडी से पता चलता है कि मच्छर की अलग-अलग प्रजातियां कार्बन डाइटऑक्साइड में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करते हैं।
काला रंग - Black Color
आपने इस बात को नोटिस किया होगा कि जब भी आप बाहर कहीं निकलते हैं तो आपके सिर के ऊपर मच्छरों का झुंड घुमने लगता है। कुछ रिसर्च से पता चला है कि मच्छर काले रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। ऐसे में यदि आपने काले रंग के कपड़े पहनें है तो यह संभावना बढ़ जाती है कि आपको अन्य की अपेक्षा अधिक मच्छर काटेंगे।
पसीने की गंध - Body Odor
मच्छरों की कई प्रजातियां व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध की ओर आकर्षित होते हैं। पसीने में मौजूद कई कम्पाउंड मच्छरों के आकर्षण का कारण बनते हैं। इसमें लैक्टिक एसिड और अमोनिया भी शामिल है। फिलहाल, व्यक्ति के पसीने की किस गंध के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं, इस पर रिसर्च कार्य चल रहा है। एक स्टडी से पता चला कि शरीर की गंध अनुवांशिक कारकों पर भी निर्भर करती हैं। यदि आपके परिवार में माता-पिता में से किसी को मच्छर अधिक काटते हैं तो इससे आप भी संवेदनशील हो सकते हैं।
व्यक्ति के शरीर की गर्मी - Body Heat
मादा मच्छर दूर से ही एक डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में हुए बदलाव को पहचान सकती हैं। जिन लोगों के शरीर में ज्यादा गर्मी पैदा होती है, वे मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मोटे लोग या एथलेटिक लोग जिनके शरीर में अधिक मेटाबॉलिज्म और अधिक गर्मी पैदा होती है, वे मादा मच्छर के लिए आसान चुंबक की तरह कार्य करते हैं।
शराब का सेवन करना - Alcohol
साल 2002 में की गई एक स्टडी में कुछ लोगों शराब पिए और कुछ बिना शराब पिए लोगों को शामिल किया गया। इसमें पाया गया कि जिन लोगों ने बीयर पी थी उनके पास मच्छर आकर्षित हो रहे थे।
इसे भी पढ़ें: मच्छर काटने से हो सकता है स्केटर सिंड्रोम, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका
मच्छरों के काटने पर क्या करें? - Best ways to relieve a mosquito bite in hindi
- मच्छरों के काटने पर आप खुचली न करें। इससे त्वचा पर इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
- मच्छर के काटने की जगह पर ठंडी चीज लगाएं। बर्फ का पैक, या गीला तौलिया सूजन और खुजली को कम करने में मदद कर सकता है।
- मच्छरों से बचने के लिए हाथ व पैरों पर विशेष तरह के लोशन या क्रीम का उपयोग करें।
Why Do Mosquitoes Bite Some People More Than Others: मच्छरों से बचाव के लिए आप बाहर जाते समय हल्के रंग के कपड़े पहनें। कुछ दिनों तक ब्लैक कपड़ों का इस्तेमाल न करें। बाहर जाते समय फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें और रात को सोते समय मच्छरदानी में सोएं या कोई भी प्रभावी मशीन का उपयोग करें। मच्छरों के काटने के बाद यदि आपको बुखार आ रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।