मच्छर काटने से आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। कई बार मच्छरों के काटने के बाद लोगों में सूजन की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है, जिससे आपको अन्य रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इस दौरान व्यक्ति को खुजली, बुखार और छाले की समस्या भी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर आपको मच्छरों से बचाव करने की सलाह देते हैं। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि स्केटर सिंड्रोम के क्या कारण होते है।
स्केटर सिंड्रोम का क्या कारण है? - Causes of Skeeter Syndrome In Hindi
हेल्थलाइन के अनुसार स्केटर सिंड्रोम मच्छरों की लार में पाए जाने वाले प्रोटीन से एलर्जी रिएक्शन की वजह से फैलता है। स्केटर सिंड्रोम नर मच्छर से नहीं फैलता है, यह केवल मादा मच्छर के काटने से होता है। मच्छर आपकी त्वचा में जब काटता है तो वह व्यक्ति के खून में लार छोड़ता है। मच्छर की लार में मौजूद पॉलीपेप्टाइड्स से एलर्जी होने के कारण स्केटर सिंड्रोम होता है। यदि आपको इन पॉलीपेप्टाइड्स से एलर्जी है, तो आपको मच्छर के काटने के लगभग आठ से 10 घंटे बाद स्केटर सिंड्रोम के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके लक्षण आमतौर पर तीन से 10 दिनों के भीतर ठीक हो जाते हैं।
स्केटर सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं? - Symptoms Of Skeeter Syndrome In Hindi
- स्केटर सिंड्रोम के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:
- सूजन के बड़े क्षेत्र.
- त्वचा की गर्मी.
- त्वचा के रंग में परिवर्तन, जैसे कि हल्के रंग की त्वचा का लाल होना या गहरे रंग की त्वचा का काला पड़ना या अन्य स्वरूप में परिवर्तन। इसमें क्षेत्र का सख्त होना भी शामिल हो सकता है।
- खुजली।
- दर्द।
- छाले होना
- बुखार, आदि।
स्केटर सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Skeeter Syndrome in Hindi
यदि डॉक्टर को व्यक्ति में स्केटर सिंड्रोम के हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, तो वह आपको आगे बताई सलाह दे सकते हैं।
- दवाएं
- मच्छर के काटने वाली जगह पर क्रीम देते हैं।
- बुखार को कम करने के लिए दवाएं।
- गंभीर मामलों में स्टेरॉयड भी दे सकते हैं, आदि।
स्केटर सिंड्रोम का बचाव कैसे करें? - Prevention Tips Of Skeeter Syndrome In Hindi
स्केटर सिंड्रोम को रोकने का सबसे अच्छा तरीका मच्छर के काटने से खुद का बचाव करें। ऐसे में आगे बताए कार्य कर सकते हैं।
- किसी भी रुके या जमा हुए पानी को हटाएं।
- मच्छरों से प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाएं।
- शरीर को कवर करने वाले कपड़े पहनें।
- खिड़कियों और दरवाजों को ढकने के लिए स्क्रीन का उपयोग करें।
- घर में नीम के पत्तों से धुआं कर मच्छरों को भगाएं।
- यह बाजार में आने वाली क्वाइल से भी मच्छरों को भगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Dengue: डेंगू का बढ़ता कहर, जानें कैसे करें इस जानलेवा बीमारी से बचाव
अगर, आपको स्केटर रोग होने पर गंभीर लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपको बुखार को कम करने के लिए दवा दे सकते हैं। साथ ही, आपको कुछ टेस्ट के लिए कह सकते हैं।