
World hearing day 2025 theme history other details : हर साल 3 मार्च को 'विश्व श्रवण दिवस' (World Hearing Day) मनाया जाता है। विश्व श्रवण दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सुनना हमारे के लिए कितना महत्वपूर्ण है, बहरापन और सुनने से जुड़ी अन्य समस्याओं के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। आज के आधुनिक जमाने जब ज्यादातर लोग ट्रैवल के दौरान, दोस्तों से बात करने और विभिन्न प्रकार के कामों के लिए ईयरफोन, हेडफोन और अन्य प्रकार के डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तब लोगों के सुनने की क्षमता प्रभावित हो रही है। कम उम्र में लोगों को कम सुनाई देना, बिल्कुल भी सुनाई न देना की समस्या हो रही है।
इन परिस्थितियों में विश्व श्रवण दिवस को मनाने का उद्देश्य और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आज जब विश्व श्रवण दिवस मनाया जा रहा है, तब हम आपको बताने जा रहे हैं, इस दिन का महत्व, उद्देश्य और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
विश्व श्रवण दिवस का इतिहास- History of World Hearing Day
विश्व श्रवण दिवस की शुरुआत 2007 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर श्रवण हानि की रोकथाम और जागरूकता लाना था। इससे पहले सुनने की क्षमता और कानों की देखभाल के प्रति जागरूकता लाने के लिए WHO द्वारा 'इंटरनेशनल ईयर केयर डे' के तौर पर इस दिन को मनाया जाता था। लेकिन 2007 में इस दिन का नाम बदला गया है और इसे 'वर्ल्ड हियरिंग डे' कर दिया गया।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
विश्व श्रवण दिवस 2024 की थीम- World Hearing Day 2024 Theme
हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन इस दिन के लिए एक नई थीम पर विश्व श्रवण दिवस को मनाया जाता है। इस साल विश्व श्रवण दिवस की थीम 'मानसिकता बदलना, कानों की और सुननी की शक्ति की देखभाल को सभी के लिए वास्तविक बनाने के लिए खुद को सशक्त करना' (Changing mindsets: Empower yourself to make ear and hearing care a reality for all) रखी गई है। 2024 में इस दिन की थीम "चलिए, सुनने की देखभाल करें!" ("Let’s make ear and hearing care a reality for all!")। इस थीमों का उद्देश्य सभी लोगों को सुनने की देखभाल के महत्व को समझने और सुनने संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
इसे भी पढ़ेंः नहीं बढ़ रहा बच्चों का वजन तो उन्हें पिलाएं ये 3 जूस, तेजी से होगा वेट गेन
विश्व श्रवण दिवस का महत्व- Significance of World Hearing Day
यह दिन लोगों को सुनने की क्षमता बनाए रखने और उसकी जांच कराने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही, शोर-शराबा, कानों से संबंधी बीमारियों का इलाज सही समय पर क्यों जरूरी है, कानों की सही देखभाल किस तरीके से की जाती है। लोगों के बीच बहरेपन से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने पर जोर देता है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
कैसे मनाया जाता है विश्व श्रवण दिवस?- How is World Hearing Day celebrated?
विश्व श्रवण दिवस के मौके पर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य कर्मियों, संगठनों, अस्पताल, डॉक्टरों और अन्य मेडिकल पेशेवरों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और सुनने के प्रति जांच शिविरों का आयोजन करना है। बड़े स्तर के अलावा इस खास मौके पर स्कूलों और ऑफिस में श्रवण स्वास्थ्य पर कार्यशालाओं को भी आयोजन किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
निष्कर्ष
विश्व श्रवण दिवस का उद्देश्य लोगों को अपने सुनने की क्षमता को बनाए रखना क्यों महत्वपूर्ण है, इसके प्रति जागरूक करना है। यह दिन हमें कानों की देखभाल और समय पर इलाज की आवश्यकता को समझने का मौका देता है। ताकि हम भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सके। अगर आपको या आपके परिवार में किसी व्यक्ति को सुनने में समस्या है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।
Read Next
स्कूल ट्रिप पर 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर से जानें मां-बाप कैसे बरतें सावधानी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version