सर्दी में चिपचिपे, रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये 3 हेयर मास्क, जानें तरीका

सर्दियों में बालों को रुखा होने और बेजान होने से बचाने के लिए कुछ हेयर मास्क आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं बनाने की विधि और फायदे
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दी में चिपचिपे, रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए बनाएं ये 3 हेयर मास्क, जानें तरीका

कड़ाके की सर्दी का असर आपके बालों पर भी भारी पड़ सकता है। हवा में नमी की कमी के कारण या ठंडी हवाएं आपके बालों को रूखा और बेजान बना सकती हैं। ऐसे में बालों को सुंदर और मजबूत बनाए रखने के लिए बालों की उचित देखभाल की जरूरत है। कई एक्सपर्ट्स सर्दियों की शुरुआत में ही बालों को अधिक नमी प्रदान करने का सुझाव देते हैं। हालांकि पूरे दिन पर्याप्त पानी पीने से या अपने आहार में फलों और सब्जियों को शामिल करने से बालों को हेल्दी बनाया जा सकता है। लेकिन बालों को हाइड्रेट रखने के लिए हेयर मास्क भी आपके काम आ सकता है। ये आपके बालों को न केवल पोषण प्रदान करेंगे बल्कि इससे बालों को भी मजबूत बनाया जा सकता है। आज का हमारा लेख इन्हीं मास्क पर है। आज का हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि विंटर हेयर मास्क कैसे बनाएं। साथ ही फायदों के बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...  

दही और नारियल तेल से बना हेयर मास्क

1 - हेयर मास्क को बनाने के लिए आपके पास नारियल तेल के साथ से दही का होना भी जरूरी है।

2 - अब आप एक कटोरी में दही और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को कुछ समय के लिए ढककर रख दें।

3 - आप ब्रश के माध्यम से मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं।

4 - 20 से 25 मिनट तक मिश्रण को बालों में लगे रहने दें।

5 - अब अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें। 

ऐसा करने से न केवल बाल चमकदार नजर आएंगे बल्कि बालों का रूखापन भी दूर होगा।

इसे भी पढ़ें- सर्दी में बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद? जानें सर्दियों में हेयर केयर से जुड़े ऐसे 7 सवालों के जवाब

केला शहद और दही से बना हेयर मास्क

1 - इस हेयर मास्क को बनाने के लिए केला और शहद के साथ साथ आपके पास दही का होना भी जरूरी है।

2 - अब आप एक कटोरी में दही, शहद और केले को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को कुछ समय के लिए ढककर रख दें।

3 - आप ब्रश के माध्यम से मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं।

4 - 10 से 15 मिनट तक मिश्रण को बालों में लगे रहने दें।

5 - अब अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें। 

नारियल तेल और एलोवेरा से बना हेयर मास्क

1 - अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को ढ़ककर रख दें।

2 - अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को कुछ समय के लिए ढककर रख दें।

3 - आप ब्रश के माध्यम से मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं।

4 - 25 से 30 मिनट तक मिश्रण को बालों में लगे रहने दें।

5 - अब अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें। 

ऐसा करने से न केवल बाल मजबूत बनेंगे बल्कि उनमें नई जान भी आएगी।

इसे भी पढ़ें- सफेद बालों की समस्या दूर कर सकती है चायपत्ती, बालों को काला रखने के लिए इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि सर्दियों में बने हेयर मास्क से रूखे बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है। हालांकि जिन लोगों को जड़ से संबंधित कोई भी समस्या है वे अपने बालों पर इन मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

सर्दियों में बालों की रूसी से हैं परेशान तो, इस्तेमाल करें आमलकी और नीम से बना ये एंटी डेंड्रफ शैंपू

Disclaimer