सर्दियों के दौरान बालों में रूसी की समस्या काफी देखने को मिलती है। डैंड्रफ के कारण सिर की स्किन में पपड़ी जम जाती है। जिससे बालों के विकास और बालों की सेहत पर काफी प्रभाव पड़ता है। यह देखने में भी बुरी लगती है और बालों में भी काफी खुजली रहने लगती है। वैसे तो बाजार में एंटी डैंड्रफ शैंपू या एंटी डैंड्रफ ऑयल मौजूद हैं। लेकिन आप इसका कोई नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं तो अबकी बार आप अपनी रसोई में उपलब्ध होने वाले इंग्रेडिएंट्स की मदद से ही डैंड्रफ को अलविदा कह सकते हैं। आप कुछ प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स से हेयर रिंस बना सकते हैं जो डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। यह चमत्कारी तत्व हैं आमलकी।
आमलकी से भी पाई जा सकती है बालों की समस्याओं से निजात
आमलकी भी बालों की समस्या हल करने का एक बेहतर विकल्प है। इन दिनों अमालकी आसानी से मिलने वाला फल है। दरअसल यह है आंवले की सूखी कैंडी होती है। यदि आप इसमें नीम को मिलाकर प्रयोग करते हैं तो रूसी के लिए बहुत असरदार है। इस रेमेडी से आपको डैंड्रफ से राहत तो मिलेगी ही आपके बालों में चमक भी एड होगी। आमलकी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण हेयर इंफेक्शन को दूर रखते हैं और नीम के लाभों के बारे में तो आप जानते ही हैं। आमलकी में काफी सारे विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। जो नीम के फायदों को दोगुना कर देते हैं। यही नहीं इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी बालों का पतला पड़ना या ड्राई बालों की समस्या को भी कम कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको इस के बने हुए तेल को रोजाना लगाना है। यह एक अच्छे कंडीशनर का भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें: गर्म पानी से नहाने के कारण खराब हो गए हैं बाल? जानें डैमेज बालों को ठीक करने के आसान घरेलू तरीके
टॉप स्टोरीज़
नीम और आमलकी कैसे आपके बालों को लाभ पहुंचा सकते हैं?
आमलकी में काफी लाभदायक विटामिन्स और एंटी ऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जो बालों को स्वस्थ रख सकते हैं। आंवला से बालों का झड़ना भी बंद होता है और डेमेज हो गए बालों की सेहत भी मजबूत की जा सकती है। साथ ही आंवला सिर को जूं और डैंड्रफ से भी बचा सकता है। आंवला में एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं जिससे पैरासाइट द्वारा होने वाली इंफेक्शन से बचा जा सकता है।
वहीं नीम में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ के कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स जैसे स्किन इंफेक्शन, हेयर फालिंग (डैंड्रफ होने के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं जिससे बाल झड़ते भी बहुत हैं) आदि से आपको बचाते हैं। यह विटामिन ई जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और बाल झड़ने या कमजोर होने की समस्या को भी सुलझाता है।
सामाग्री
- 4-5 सूखी हुई नीम की पत्तियां।
- 12 से 14 बूंद आमलकी या आंवला के जूस की मिलाएं।
- थोड़ा सा पानी (लगभग एक कप)।
क्या करें
- पानी को उबलने के लिए रख दें।
- उसमें उबलने के बाद नीम की पत्तियां डाल दें।
- कुछ देर तक गैस पर ही रख दें।
- इसके बाद इसे ठंडा होने दें।
- नीम के पानी में अब आंवला का रस मिला दें।
- आपका बालों का हेयर रिंस एकदम तैयार है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में बालों के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद? जानें सर्दियों में हेयर केयर से जुड़े ऐसे 7 सवालों के जवाब
इस हेयर रिंस का कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले किसी माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
- जब सिर धो लें तो इस रिंस को बालों की लंबाई में लगाएं।
- बालों को थोड़ा रगड़ लें ताकि सारा रिंस बाल अब्जॉर्ब कर सकें।
- 3 से 5 मिनट के लिए अब बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
- उस के बाद हेयर कंडीशनर का प्रयोग करें।
- इसके बाद बालों को सुखाते समय उन्हें बहुत कठोर तौलिया की मदद से जोर से न झाड़ें, बल्कि एक माइक्रो-फाइबर तौलिया बालों को सुखाने के लिए खरीद लें।
- इन्हीं छोटी छोटी बातों से आप कुछ ही हफ्तों में अपने बालों की समस्या में सुधार देख पाएंगे।
इस हेयर रिंस का प्रयोग हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें। ताकि डैंड्रफ हमेशा के लिए खत्म हो सके और आपको अच्छे नतीजे भी देखने को मिल सकें। इससे आप के बालों की ओवर ऑल सेहत में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सुधार आएगा।
all images credit: freepik