...तो इसलिए महिलाएं करती हैं डायटिंग, आप भी जानें

किसी महिला की डाइटिंग करने और खुद को स्लिम बनाने की इच्छा उसके पार्टनर के रोमांटिक होने और उसकी ‘आकर्षकता’ पर निर्भर करती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
...तो इसलिए महिलाएं करती हैं डायटिंग, आप भी जानें

आमतौर पर ये माना जाता है कि महिलाएं स्लिम ट्रिम बॉडी पाने के लिए डायटिंग करती हैं। लेकिन हाल ही महिलाओं की डायटिंग पर आई रिसर्च बेहद चौंकाने वाली हैं। रिसर्च के मुताबिक, किसी महिला की डाइटिंग करने और खुद को स्लिम बनाने की इच्छा उसके पार्टनर के रोमांटिक होने और उसकी ‘आकर्षकता’ पर निर्भर करती है।

रातों-रात चर्बी का सफाया करेगा दही का ऐसा प्रयोग!

रिसर्च में पाया गया कि जो महिलाएं कम आर्कषक लगती हैं, लेकिन उनके पति अधिक आकर्षक होते हैं, वे महिलाएं खुद को ज्यादा आर्कषक बनाने के लिए डाइटिंग करती हैं या फिर छरहरी काया पाने के लिए अलग-अलग फंडे अपनाती हैं। इसके उलट जो महिलाएं अपने पार्टनर से अधिक आकर्षक होती हैं उनमें डाइटिंग करने या स्किम होने की इच्छा दि‍खाई नहीं देती। वहीं पुरुषों पर पार्टनर के आकर्षक होने ना होने से उनकी डायटिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

एक्सपर्ट की राय

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की डॉक्टोरल छात्रा तानिया रेनोल्ड्स का कहना है कि शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि जिन महिलाओं के पार्टनर अधिक आकर्षक होते हैं उन पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. खासतौर पर तब जब महिला खुद कम आकर्षक हो। एक मैग्‍जीन में पब्लिश हुई इस रिसर्च में डलास एरिया के 20 से 30 साल की उम्र के बीच के 113 न्यूली मैरिड कपल्स को लेकर रिसर्च की गई थी।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Diet & Nutrition In Hindi

Read Next

जिम जाते हैं तो न करें ये गलतियां, हो सकती हैं जानलेवा

Disclaimer